कांगड़ा में आयोजित 12वें अधिवेशन में केरल के विश्वनाथन को महामंत्री चुना गया
लखनऊ। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री केके सचान को कल हिमाचल के कांगड़ा ज्वालामुखी में आयोजित फेडरेशन ऑफ फार्मेसिस्ट आर्गेनाईजेशन (फीपो) के 12वें अधिवेशन में निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फेडरेशन राज्य और केंद्रीय फार्मेसिस्ट संघों का संयुक्त प्रतिनिधित्व करता है। अधिवेशन में 27 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। दो दिवसीय अधिवेशन से लौटने पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर श्री सचान तथा उनके साथ लौटे डीपीए अध्यक्ष संदीप बडोला, सचिव मुख्यालय सुभाष श्रीवास्तव का भव्य स्वागत किया गया ।
श्री सचान ने बताया कि अधिवेशन के प्रथम दिन फार्मेसिस्टों की समस्याओं पर चर्चा हुई । फीपो ने केंद्र सरकार से फार्मेसिस्ट संवर्ग के वेतन उच्चीकरण, पद सृजन, उपकेंद्रों पर फार्मेसिस्ट की नियुक्ति, फार्मेसी एक्ट का पूर्णतया पालन कराए जाने की मांग रखी। अधिवेशन में केरल के विश्वनाथन को महामंत्री चुना गया है ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्र, राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री अशोक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डीपीए लखनऊ के अध्यक्ष जे पी नायक, महासंघ के लखनऊ अध्यक्ष एस एन सिंह, मंत्री प्रह्लाद कन्नौजिया, अजय पांडेय,कोषाध्यक्ष ओ पी सिंह, अनिल प्रताप सिंह, दिलीप तिवारी सहित अनेक फार्मासिस्टों ने श्री सचान को बधाई देते हुए कहा कि फार्मेसिस्टों के केंद्रीय नेतृत्व को राज्य संघ द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा ।