-बालाजी शक्तिपीठ इंदिरा नगर में पार्षद दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सेहत टाइम्स
लखनऊ। मकर संक्रांति के अवसर पर बालाजी शक्तिपीठ भूतनाथ पार्किंग इंदिरानगर लखनऊ में खिचड़ी भोज व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी लोगों को खिचड़ी का वितरण किया। भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में उन्होंने 101 असहायजनों को कम्बल वितरित किये।



रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा लखनऊ महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। भक्तिभाव से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में बालाजी से कृपा करने की प्रार्थना के साथ सर्वकल्याण की कामना की गयी। मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को विशेषरूप से खिचड़ी के साथ ही तहरी, पोहा, भुने आलू का स्वाद भी चखाया गया। कार्यक्रम में महापौर के साथ ही मुख्य रूप से एडवोकेट विवेक सिंह, अनिल शुक्ला, खनकाजी, एके सिंह, प्रांजल राजपूत, रोबिल यादव, रमेश, संजय पाल आदि ने सेवादार के रूप में खिचड़ी, तहरी वितरित की।
