साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में गोरखपुर के फ्री चिकित्सा शिविर व स्वर्ण प्राशन समापन समारोह का आयोजन 26 को
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय (केजीएमयू) को एक और सौगात मिलने जा रही है। यह सौगात होगी आयुष विभाग के रूप में। इस तरह से अंग्रेजों के जमाने से शुरू हुआ केजीएमयू आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ ही अब अन्य प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों से भी इलाज करेगा। माना जा रहा है कि मरीजों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद होगा क्योंकि हर विधा वाला इलाज एक छत के नीचे उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि केजीएमयू एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में 26 नवम्बर को केजीएमयू में आयुष सेवा की स्थापना एवं आरोग्य भारती अवध प्रांत एवं केजीएमयू द्वारा गोरखपुर जिले में संचालित निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वर्णप्राशन का समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक हैं। बताया जा रहा है कि आयुष मंत्री इस मौके पर केजीएमयू में आयुष विभाग की स्थापना की घोषणा करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, प्रदेश के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी तथा प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पूर्वान्ह 11 बजे से होने वाले कार्यक्रम के लिए अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर सज-धज कर तैयार है।