लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय को एम्स का दर्जा दिलाने के लिए अपनाये जाने वाले मापदंडों इत्यादि के सम्बन्ध में सुझाव और रिपोर्ट तैयार करने लिए कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो जीके सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। ज्ञात हो मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने बीती 5 अप्रैल को केजीएमयू को एम्स का दर्जा प्रदान किये जाने की घोषणा करते हुए इसके लिए सुझाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। इसी संदर्भ में चार सदस्यीय कमेटी अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।
केजीएमयू के कर्मचारियों को दिया आश्वासन
इसके अतिरिक्त आज कुलपति ने कलाम सेंटर में केजीएमयू के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब एक परिवार हैं, आप सभी की समस्याओं से मैं भलीभांति परिचित हूं, हम सब मिलकर समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा। उन्होंन कहा कि चिविवि के सभी अंगों के विकास के लिए मैं लगातार प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि हम सब ऐसे कार्य में लगे हैं जिसे दुनिया में सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। कुलपति ने यह भी कहा कि हम उन कर्मचारियों पर ज्यादा ध्यान देंगे जो अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाते हैं, और मैं यह कह सकता हूं कि हमारे कर्मचारी अपना काम ईमानदारी और लगन से करते हैं।