Friday , April 19 2024

पीजी पल्‍मोनरी क्विज प्रतियोगिता में केजीएमयू के छात्रों का दबदबा

-टॉप टेन विजेताओं में आधे स्‍थानों पर केजीएमयू के विद्यार्थियों ने बाजी मारी

-विजेताओं को राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन के तत्वावधान में आयोजित पोस्‍ट ग्रे‍जुएट पल्‍मोनरी क्विज प्रतियोगिता में केजीएमयू के रेस्‍पाइरेटरी मेडिसिन विभाग के पांच विद्यार्थियों ने टॉप टेन विजेताओं की सूची में बाजी मारी है। प्रतियोगिता में लखनऊ स्थित डॉ श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल से डीएनबी कर रहे छात्र डॉ अनिल मौर्य ने सर्वोच्‍च स्‍थान हासिल किया है।

के0जी0एम0यू0, लखनऊ द्वारा आयोजित पोस्ट ग्रेजुएट पल्मोनरी क्विज, उप्र का आयोजन 10 जनवरी को वर्चुअल प्लेटफॉर्म द्वारा किया गया। प्रदेश स्‍तरीय प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष केजीएमयू के रेस्‍पाइरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ सूर्यकान्त व आयोजन सचिव एडीशनल प्रोफसर, डॉ अजय कुमार वर्मा रहे। प्रतियोगिता में यूपी के 14 मेडिकल कॉलेजों के 31 रेजिडेन्ट डॉक्टर्स ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम 10 स्थानों में 5 स्थान के0जी0एम0यू0 के रेस्‍पाइरेटरी मेडिसिन विभाग के छात्रों ने प्राप्त किये।

इस प्रतियोगितामें डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल, लखनऊ के डीएनबी के छात्र डा0 अनिल मौर्य को प्रथम स्थान मिला, द्वितीय स्थान पर डा0 शुभम जैन रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली और तृतीय स्थान डा0 यश जगधारी केजीएमयू, लखनऊ ने प्राप्त किया। शीर्ष 10 प्रतिभागियों की सूची के अन्‍य लोगों में क्रमशः डा0 अंकिता मंडल, केजीएमयू, लखनऊ, डा0 शिवम गुप्ता जीएसवीएम, कानपुर, डा0 सपना दीक्षित, केजीएमयू, लखनऊ, डा0 शेखर सिंह केजीएमयू, लखनऊ, डा0 अनीस अहमद जीएसवीएम, कानपुर, डा0 नंदिनी दीक्षित केजीएमयू, लखनऊ और डा0 स्वाति रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली ने दसवां स्थान प्राप्त किया। डा0 सूर्यकांत द्वारा इस प्रतियोगिता के बाद क्विज के विजेताओं के नाम घोषित किए गये। डा0 सूर्यकांत ने विजेताओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया गया और शीर्ष 10 विजेताओं को प्रमाणपत्र के साथ नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी। विजेताओं को पुनः राष्ट्रीय स्तर की क्विज में 22वीं नेशनल कांफ्रेन्स ऑफ पल्मोनरी डिजीजेज (नेपकॉन) में 27 से 31 जनवरी 2021 में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा।