रूट कैनाल ट्रीटमेंट में देश में सबसे आगे है केजीएमयू
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के दंत संकाय स्थित डिपार्टमेंट ऑफ कंज़र्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड इंडोडोंटिक्स ने एक दिन में सबसे ज्यादा रूट कैनाल ट्रीटमेंट (RCT) का विश्व रिकॉर्ड बनाया। विभाग द्वारा 163 लोगों की सिंगल सिटिंग में रूट कैनाल ट्रीटमेंटसफलता पूर्वक किया गया।
यह जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो ए पी टिक्कू ने बताया कि National Cons-Endo Week के तहत इसका आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी RCT को निःशुल्क किया गया। डॉ टिक्कू ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने विभाग के संकाय सदस्यों और रेसिडेंट्स को विश्व रिकॉर्ड की उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सब इसी तरह अपने कार्यों को करेंगे तथा अगले साल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
प्रो टिक्कू ने समारोह में अपने संबोधन में कहा कि हमारा विभाग रूट कैनाल ट्रीटमेंट में देश में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि हम मरीजों को बताना चाहते हैं कि RCT अब दर्दरहित प्रक्रिया है और यह एक दिन में ही की जानी सम्भव है।