Wednesday , April 24 2024

अस्‍पताल पहुंचने पर मरीज को गाइड करने वाला प्रोग्राम प्रसारित करे ‘केजीएमयू गूंज’

-केजीएमयू रेडियो स्‍टेशन के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्‍यमंत्री ने दिया सुझाव

-‘ग्रीन केजीएमयू क्‍लीन केजीएमयू हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया ब्रजेश पाठक ने

से‍हत टाइम्‍स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मरीजों की तकलीफ को दूर करने के लिए रेडियो स्‍टेशन केजीएमयू गूंज का आह्वान किया है कि एक ऐसे कार्यक्रम का प्रसारण होना चाहिए जिससे जानकारी हो सके कि रोगी को अस्पताल परिसर में आने पर क्या-क्या करना चाहिए।

श्री पाठक ने यह बात आज केजीएमयू गूंज 89.6 मेगा हर्ट्ज के 100 दिन पूरे होने पर केजीएमयू के ब्राउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में अपने सम्‍बोधन में कही। उन्‍होंने कहा कि के.जी.एम.यू. नाम बहुत पुराना है चिकित्सा जगत की पूरी दुनिया में और समय-समय पर ईश्वर का आशीर्वाद भी चिकित्सा विश्वविद्यालय को मिलता रहता है। भारत का कोई भी चिकित्सा संस्थान ऐसा नहीं कर पाया जो आज के.जी.एम.यू. ने डॉ विनोद जैन के प्रयासों द्वारा करके दिखाया है। साथ ही कहा कि जब हम चिकित्सा क्षेत्र के जुड़ने का प्रण करते है तो हमारे ऊपर हमारी सामाजिक, नैतिक व नैसर्गिक जिम्मेदारी होती है उन जिम्मेदारियों का निर्वहन कैसे करें, अस्पताल परिसर में घुसते ही उसका स्वागत हो,  उसका पर्चा कहां बनेगा,  डॉक्टर कहां मिलेगें आदि जानकारी मिल सके जिससे मरीज को अस्पताल में घर जैसा महसूस हो सके और ये प्रसारण रेडियो के.जी.एम.यू. गूंज के माध्यम से होना चाहिए कि पंजीकरण कैसे होगा ऑनलाइन या नंबर से।

उन्‍होंने कहा कि मरीज का अगर नंबर न लगे तो एक चिट्ठी डालने के लिए सुझाव दिया। ब्रजेश पाठक ने के.जी.एम.यू. गूंज के साथ हर स्थिति में खड़े रहने का आश्वासन दिया। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान ‘ग्रीन केजीएमयू क्‍लीन केजीएमयू’ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ स्वयं हस्ताक्षर करके किया।

उप मुख्यमंत्री ने अल्प समय में रेडियो के.जी.एम.यू. गूंज की अनेकों उपलब्धियों एवं इसके द्वारा जनमानस को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं के लिए ले0 ज0 (डॉ0) बिपिन पुरी, डा0 विनोद जैन एवं के.जी.एम.यू. गूंज की समस्त टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। यह पूर्ण विश्वास जताया कि रेडियो के.जी.एम.यू. गूंज इसी लगन और मेहनत के साथ आगे भी निरन्तर प्रगति करता रहेगा।

कुलपति ने बताया कि चिकित्सा विश्वविद्यालय के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक दिन है उन्‍होंने बताया कि 3 साल पहले के.जी.एम.यू. में कम्युनिटी रेडियो स्टेशन खोलने के लिए पत्र भेजा गया था। तीन साल के बाद 24.01.2022 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से लाइसेंस प्राप्त हुआ और 5 फरवरी को रेडियो के.जी.एम.यू. गूंज 89.6 मेगा हर्ट्ज को प्रसारण पर आ गया। उन्‍होंने कहा कि यह चिकित्सा क्षेत्र का पहला कम्युनिटी रेडियो स्टेशन है और के.जी.एम.यू. गूंज एप के माध्यम से पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं यह चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाएगा। साथ ही यह भी बताया कि कोविड कार्यकाल से हमें यह पता चला कि जनमानस से जुड़ने का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बहुत अच्छा माध्यम है तथा रेडियो के.जी.एम.यू. गूंज 89.6 व इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी सुविधाओं के बारे में बता सकते हैं।

के.जी.एम.यू. गूंज 89.6 मेगा हर्ट्ज के अधिशासी अधिकारी प्रो0 विनोद जैन ने के.जी.एम.यू. गूंज के 100 दिन पूरे होने पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का रेडियो के.जी.एम.यू. गूंज 89.6 मेगा हर्ट्ज भारत के किसी भी चिकित्सा संस्थान द्वारा स्थापित पहला रेडियो स्टेशन है। कुलपति डॉ पुरी के नेतृत्च में डॉ विनोद जैन द्वारा इसकी परिकल्पना एवं स्थापना की गई थी।

इस रेडियो स्टेशन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जनमानस को स्वास्थ्य, योग, ध्यान, स्वस्थ जीवन शैली खान-पान, रहन-सहन, व्यायाम, कृषि आदि विषय पर रोचक तरीके से प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त रेडियो द्वारा अन्य विषयों जैसे दुर्घटना से बचाव, कैंसर की रोकथाम, कुपोषण, पर्यावरण की सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण, जनसंख्या नियंत्रण, देशभक्ति, सरकारी योजनाओं इत्यादि अन्य विषय पर भी निरन्तर कार्यक्रम प्रसारित किये जाते हैं।

युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए हम सफल एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की जीवन शैली ”कुछ पद चिन्ह बनाते हैं“ शीर्षक कार्यक्रम से प्रसारित करते हैं। अबतक इस कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, आनन्दी बेन पटेल के साथ-साथ विभिन्न विभूतियों का भी साक्षात्कार प्रसारित किया जा चुका है।

उन्‍होंने बताया कि अब तक 256 से अधिक विभिन्न विषयों पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा स्वच्छ जल संग्रह, पर्यावरण, यातायात नियमें का अनुपालन, सरकारी योजनाएं और उनसे मिलने वाले लाभ, रोजगार, महिला सशक्तीकरण जैसे विषयों पर अनगिनत कार्यक्रम, महान विभूतियों के प्रेरणादायक साक्षात्कार, शहर की प्रतिभाओं के कार्यक्रम, समसामयिक विषय जैसे स्वच्छता, साइबर क्राइम, व्यसन से मुक्ति, सामाजिक समरसता, यातायात नियम, पर्यावरण, पारिवारिक जुड़ाव आदि विषयों पर अनेक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा चुका है।साथ ही यू-ट्यूब, इन्स्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक पर 95 से अधिक वीडियो, कोविड संबंधी समस्त आयामों पर नियमित कार्यक्रम, विभिन्न स्कूलों में टीकाकरण एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रसारित किये जा चुके हैं।

प्रो. समीर मिश्रा ने समारोह में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन स्टेशन मैनेजर शालिनी गुप्ता द्वारा व संचालन प्रोग्रामिंग हेड विनय सक्सेना द्वारा किया गया जबकि राघवेन्द्र कुमार द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की गई।

समारोह में मुख्य रूप में प्रति कुलपति, अधिष्ठाता, एकेडमिक्स, कुलसचिव, वित्त अधिकारी, वित्त लेखाधिकारी, पद्मश्री एस. एस. सरकार, अधिष्ठाता, पैरामेडिकल विज्ञान संकाय, चिकित्सा विश्वविद्यालय के अनेकों विभागाध्‍यक्ष, फैकल्‍टी, चिकित्सक, छात्र/छात्राएं व के.जी.एम.यू. गूंज की पूरी टीम समेत पैरामेडिकल के शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.