-आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस से प्रसारण समय बढ़ाया जा रहा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इस स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2022) से कुलपति के संरक्षण में, रेडियो केजीएमयू गूंज 89.6 मेगाहर्ट्ज अपने प्रसारण समय को बढ़ा रहा है।
यह जानकारी देते हुए सर्जरी के प्रोफेसर और कार्यकारी अधिकारी सीआरएस डॉ विनोद जैन ने बताया कि 15 अगस्त से रेडियो केजीएमयू गूंज प्रात: 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक-सांस्कृतिक जागरूकता के साथ-साथ रोकथाम, प्रचार और इलाज के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा संबंधी मनोरंजन के साथ मिश्रित कार्यक्रम का प्रसारण हमारा प्रमुख मिशन है।