Wednesday , September 11 2024

केजीएमयू और कनाडा की यूनिवर्सिटी शोध कार्य का आदान-प्रदान करेंगे

दोनों संस्‍थानों के बीच पूरक समझौते पत्र पर हस्‍ताक्षर

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ और  The University Of Manitoba, Canada  के बीच एक पूरक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते के तहत दोनों संस्थानों की फैकल्‍टी एवं छात्र-छात्राएं आपसी लाभ के लिए एक-दूसरे संस्थानों के शोध कार्यों का आदान-प्रदान करेंगे।

 

इस समझौते पर केजीएमयू के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट एवं The University Of Manitoba, Canada  के Associate Vice-President John Doering  ने हस्ताक्षर कर इस समझौते को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

 

पांच वर्षीय करार वाले इस समझौते के तहत दोनों संस्थानों के शोधार्थियों, फैकेल्टी एवं अन्य संकाय सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर केजीएमयू की ओर से बाल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि कुमार एवं The University Of Manitoba, Canada की ओर से डॉ सराह वंडेरवीन उपस्थित रहीं।

शोध कार्यों पर मिलकर करेंगे काम

पांच वर्षीय इस समझौते का उद्द्देश्य के तहत दोनों संस्थानों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी एक दूसरे संस्थान का दौरा कर क्लीनिकल प्रैक्टिस कर सकेंगे तथा प्रैक्टिस की जरूरतों के अनुरूप समझकर उसको लागू कर सकेंगे।दोनों संस्थान के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी एक दूसरे संस्थान की सुविधाओं का उपयोग किया जा सकेगा।