Friday , May 3 2024

केजीएमयू : हीवेट सहित नौ गोल्ड मेडल के साथ एमबीबीएस की अक्षिता विश्वनाधा ने किया टॉप

-केजीएमयू का 19वां दीक्षांत समारोह 10 दिसम्बर को, प्रो अभय करंदीकर होंगे मुख्य अतिथि

अक्षिता विश्वनाधा

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का 19वां दीक्षांत समारोह आगामी 10 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है, इसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी प्रो अभय करंदीकर होंगे जबकि ​विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा विशेष अतिथि राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल करेंगी। इस वर्ष एमबीबीएस की अक्षिता विश्वनाधा ने प्रतिष्ठित हीवेट मेडल सहित 9 गोल्ड मेडल तथा एक कैश प्राइज जीत कर टॉप किया है, दूसरे नंबर पर लिपिका अग्रवाल को भी चांसलर मेडल सहित नौ गोल्ड मेडल, दो बुक प्राइज व एक कैश प्राइज अपने लिए सुरक्षित किया है। बीडीएस में टॉप करने वाली प्राजंलि सिंह ने 11 गोल्ड मेडल सुरक्षित किये हैं।

आज आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने बताया कि अन्य विद्यार्थियों में एमबीबीएस के अक्षर कांत को एक गोल्ड मेडल दिया गया है। इसी प्रकार एमडी करने वाले विद्यार्थियों में डॉ नेहा कुमारी को दो मेडल, ऑब्स एंड गाइनी की पीजी स्टूडेंट डॉ अनुराधा देओल को दो गोल्ड मेडल, कम्युनिटी मेडिसिन में एमडी करने वाली डॉ प्रत्यक्षा पंडित को दो गोल्ड मेडल दिये जायेंगे। इनके अतिरिक्त एमडी स्टूडेंट डॉ बर्निका नाथ, डॉ पारुल सुहाने, डॉ साक्षी त्यागी, डॉ प्रज्ञा मिश्रा, डॉ रजत चौधरी, डॉ किसलय कमल, डॉ हिमांशु मिश्रा, डॉ स्वाति श्रीवास्तव, डॉ सुरभि रामपाल, डॉ प्रज्जल दास ने एक-एक गोल्ड मेडल सुरक्षित किया है। डॉ चेतन भट्ट को बेस्ट रेजीडेंट के लिए गोल्ड मेडल, डॉ दुर्गा सिंह को टॉपर रेजीडेंट के लिए गोल्ड मेडल, डॉ मोहनलाल जाट डॉ आस्था यादव को बेस्ट थीसिस के लिए गोल्ड मेडल, डॉ ईशा मक्कड़, डॉ शिवांगिनी सिंह, डॉ आदित्य अग्रवाल, डॉ अनिकेत रस्तोगी को एक-एक गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। एमडी फार्माकोलॉजी करने वाले डॉ अजीत कुमार मिश्रा व फीजियोलॉजी में एमडी करने वाली डॉ नबीला निषाद को एक-एक गोल्ड मेडल मिलेगा।

इसके अलावा एमएस करने वाले विद्यार्थियों में बेस्ट स्टूडेंट के लिए डॉ प्रियांशी स्वरूप को एक गोल्ड मेडल, नेत्र विज्ञान में एमएस करने वाली डॉ रुचि अग्रवाल को बेस्ट थर्ड ईयर जूनियर रेजीडेंट के लिए गोल्ड मेडल, नेत्र विज्ञान में एमएस करने वाली डॉ प्राची को बेस्ट सक्सेसफुल स्टूडेंट के लिए गोल्ड मेडल, ऑर्थोपेडिक में एमएस करने वाले डॉ मोहम्मद जोहैब अब्बास को बेस्ट थीसिस के लिए गोल्ड मेडल तथा एमएस ईएनटी करने वाली डॉ आरती राजपूत ने कैश प्राइज सुरक्षित किया है। इनके अलावा एमडीएस के विद्यार्थियों में डॉ एस ऐजिलारासी, डॉ मोहन चंद्रकांत महाजन, डॉ ज्योति सोलंकी, डॉ अन्वेषा कुमार ने एक-एक गोल्ड मेडल सुरक्षित किया है।

नर्सिंग में स्नेहा एंजेल सोलोमन को एक गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है, जबकि एमडी-एमएस की थीसिस के लिए डॉ निकिता दीवान को 30 हजार की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त फैकल्टी प्रोफेसर राकेश शुक्ला को डॉ केबी भाटिया गोल्ड मेडल और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर एमिनेंट फैकल्टी मेंबर ऑफ़ मेडिसिन एंड एलाइड सुपर स्पेशलिटी के लिए चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.