-संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने जताया आभार
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स के सभी कर्मियों को माह मार्च 2024 का मानदेय 20 मार्च तक देने के निर्देश दिए गए हैं।
यह निर्देश मिशन निदेशक डॉ पिंकी जोवल की ओर से सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ संयोजक जिला स्वास्थ्य समिति उत्तर प्रदेश को देते हुए कहा गया है कि मार्च 2024 के मानदेय का भुगतान होली पर्व एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के समाप्ति को देखते हुए भुगतान करना सुनिश्चित करें।
निर्देशों में कहा गया है कि दिनांक 19 मार्च से 31 मार्च तक उपस्थिति में यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी किसी भी प्रकार के अवकाश लेता है तो इसका समायोजन करके माह अप्रैल 2024 के मानदेय का भुगतान किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने इस निर्देश का स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री एवं मिशन निदेशक को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।