लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सभी चिकित्सालयों के डिस्प्ले बोर्ड में शव-वाहन की उपलब्धता की स्थिति तथा शव वाहन का नम्बर व वाहन चालक का मोबाइल नम्बर डिस्प्ले बोर्ड में अंकित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को दिए हैं।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में शव वाहन की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी कई अस्पतालों में अमानवीय रुख अपनाते हुए मृतक के परिवार को यह सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। इसके चलते मृतक के परिजन शवों को साइकिल या अन्य माध्यमों से सरकारी अस्पतालों से अपने गन्तव्य स्थान तक ले जाते हैं, जिससे विभाग की छवि धूमिल होती है।
स्वास्थ्य मंत्री ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को चिकित्सालयों में शव-वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने आगाह किया कि लापरवाही की स्थिति में जिले के सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।