Saturday , December 28 2024

जन्म के समय से होने वाली पेशाब की बीमारियों के बारे में दी जानकारी

-केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में किया गया पीडियाट्रिक सर्जरी डे का आयोजन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में आज पीडियाट्रिक सर्जरी डे का भव्य समारोह का आयोजन किया गया, यह कार्यकम केजीएमयू के साथ साथ पूरे देश में मनाया गया, जिसकी थीम ‘पैदाइशी छोटे बच्चों में पेशाब से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाना” है इन बीमारियों में पेशाब का रास्ता लिंग के निचले भाग में (Hypospadias), पेशाब का रास्ता लिंग के ऊपरी भाग में (Epispadias), अविकसित अण्डकोश (UDT), VUR, गुर्दे की सूजन (Hydronephrosis) इत्यादि होती हैं।

इस सन्दर्भ में न्यू ओपीडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों को मीडिया के माध्यम से बच्चों में पैदाइशी पेशाब से सम्बन्धित बीमारियों के प्रति जानकारी दी गयी और बताया गया कि ऐसे किसी भी लक्षण या बीमारी होने पर अपने बच्चों को पीडियाट्रिक सर्जन को दिखाएं, ऐसे बच्चों में बीमारी का इलाज समय से पहुँचने पर अत्याधुनिक उपकरणों जैसे लैप्रोस्कोपिक सेट, सिस्टोस्कोप, इन्डोस्कोपिक सेट इत्यादि के माध्यम से ऑपरेशन किया जाता है जिससे मरीज जल्द से जल्द रिकवर हो जाता है।

इस अवसर पर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो० जे०डी० रावत एवं अन्य डॉक्टर एस० एन० कुरील, डा० अर्चिका गुप्ता, डा० आनन्द पान्डेय, डा० सुधीर सिंह, डॉ० नितिन पंत, डा० पीयूष कुमार, डॉ० गुरमीत सिंह, डॉ० राहुल कुमार राय सभी रेजीडेन्ट एवं विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे और ओपीडी में आये लगभग 200 मरीजों को देखा गया तथा उनके परिवार को सम्बोधित किया, उनको जानकारी प्रदान की गयी और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इस अवसर पर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में इलाज के लिए आये सभी बच्चों को खिलौने एवं उपहार दिए।
कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने पीडियाट्रिक सर्जरी डे कार्यक्रम की जागरूकता पर सभी चिकित्सकों, रेजीडेन्ट एवं विभाग के समस्त कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.