Thursday , November 21 2024

यूरोपियन देशों की अपेक्षा भारतीयों को 10 साल पहले हो जाती है डायबिटीज

-मधुमेह से होने वाली जटिलताओं पर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सीएमई आयोजित

सेहत टाइम्स

लखनऊ। डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के जनरल मेडिसिन विभाग द्वारा 20 नवम्बर को डायबिटीज से होने वाले काॅम्लीकेशन विषय पर एक सी0एम0ई0 सम्पन्न हुई, जिसका शुभारम्भ संस्थान के निदेशक, प्रो0 (डा0) सी0एम0 सिंह, के0जी0एम0यू0, लखनऊ के मेडिसिन एवं गुर्दा रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर (डा0) एम0 के0 मित्रा (विशिष्ट अतिथि), प्रोफेसर (डा0) ए0 के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, तथा जनरल मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डा0) विक्रम सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा0 मित्रा ने बताया कि भारतीयों में डायबिटीज रोग यूरोपियन देशों के लोगों की अपेक्षा 10 वर्ष पूर्व हो जाती है और डायबिटीज के कारण हृदय रोग भी यूरोपियन देशों के लोगो की अपेक्षा 10 वर्ष पूर्व हो जाती है। मेदान्ता हास्पिटल के इण्डोक्राइनोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष गुच्छ ने अपने व्याख्यान में बताया कि यूरोपियन लोगों की अपेक्षा भारतीय लोग कम मोटे होने के बावजूद भी डायबिटीज रोग से ग्रसित हो जाते है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोगों को वजन न बढने तथा जंक फूड से पूर्णतया बचना चाहिये। डा0 आशीष झा, ने अपने व्याख्यान में डायबिटीज तथा हृदय रोगों से बचाव के उपाय तथा वर्तमान में इन रोगों के उपचार के लिए उपलब्ध नई औषधियों के बारे में बताया। डा0 अनुपमा कौल, नेफ्रोलाॅजी विभाग, एस0जी0पी0जी0आई0 द्वारा डायबिटीज के कारण होने वाले गुर्दा रोगों के प्रकार एवं उपचार में लाभकारी औषधियों की जानकारी दी तथा प्लास्टिक के नैनो पार्टिकल से किडनी पर होने वाले दुष्प्रभावों का संक्षिप्त रूप से अवगत कराया। प्रोफेसर (डा0) ए0के0 सिंह द्वारा डायबिटीज एवं तंत्रिका तन्त्र में उत्पन्न होने वाले रोगों, रोगों के लक्षण, प्रभावी औषधियों तथा नये शोधों के बारे में बताया।

कार्यक्रम आयोजन सचिव एवं जनरल मेडिसिन विभाग, संस्थान की प्रोफेसर (डा0) ऋतु करोली, द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बताया कि डायबिटीज जिस प्रकार हमारे देश के हर घर में फैल रही है, उसका बचाव जीवन शैली व खानपान में परिवर्तन कर नियंत्रण किया जा सकता है।

आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डा0 अरविन्द सिंह, डा0 अमित कौशिक, डा0 मनीष राज कुलश्रेष्ठ, डा0 भुवन चन्द तिवारी, डा0 दिनकर कुलश्रेष्ठ, डा0 पी0के0 मौर्या, डा0 निखिल गुप्ता, डा0 मृदु सिंह, डा0 ज्योति वर्मा, डा0 ज्योति पंकज, डा0 पंकज वर्मा तथा डा0 अनिल उपाध्याय द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रोफेसर (डा0) विक्रम सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथिगण व सहयोगियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.