-मिल रहे सभी कोविड पॉजिटिव केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश
सेहत टाइम्स
लखनऊ। जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में लगातार मिल रहे कोविड के केसेज के मद्देनजर भारत सरकार ने वर्तमान में निकल रहे कोविड के सभी केसेज की होल जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का फैसला लिया है, इसके लिए सभी राज्यों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
यह जानकारी भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव राजेश भूषण द्वारा राज्यों को आज 20 दिसम्बर को भेजे गये पत्र में देते हुए कहा गया है कि भारत ने अभी तक पांच कदम जांच, ट्रैकिंग, उपचार, वैक्सीनेशन और अनुपालन से कोविड पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की है। चूंकि विश्व में अब भी कोविड का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है, और प्रति सप्ताह करीब 35 लाख कोविड के केस आ रहे हैं।
पत्र में कहा गया है कि चूंकि विश्व के कुछ देशों में अचानक केसेज बढ़े हैं, ऐसे में आवश्यक है कि कोविड के मौजूदा वैरिएंट्स की निगरानी की जाये। इसलिए जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का फैसला लिया गया है। सभी राज्य पॉजिटिव केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सम्बन्धित लैब में नमूनों को जांच के लिए भेजना सुनिश्चित करें।