-आईएमए लखनऊ शाखा के अध्यक्ष को नयी दिल्ली में किया गया सम्मानित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ शाखा से अध्यक्ष डॉ जेडी रावत को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है। आईएमए मेडिकल ऐकेडमिक अवॉर्ड्स की श्रेणी का यह पुरस्कार बीती 18 नवम्बर को नयी दिल्ली सि्थत आईएमए के मुख्यालय में प्रदान किया गया।

डॉ रावत, जो वर्तमान में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं, को यह पुरस्कार उनके द्वारा किये गये शिक्षण, प्रशिक्षण, रोगी की देखभाल (पेशेंट केयर), शोध और आईएमए में आयोजित सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया है। ज्ञात हो प्रो रावत को इससे पूर्व वर्ष 2020 में आईएमए के मानद प्रोफेसर पुरस्कार (ऑनरेरी प्रोफेसर अवॉर्ड ऑफ आईएमए) से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times