Friday , August 1 2025

युवक अगर बहाना बनाकर ओटी से न भागता, तो बिना मतलब काट दिया जाता उसका पेट

-उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में घोर लापरवाही, डिप्टी सीएम ने किया पांच का निलंबन

सेहत टाइम्स

लखनऊ। उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती 30 वर्षीय युवक के होश उस समय उड़ गए जब उसे पता चला कि उसके पेट की सर्जरी होने वाली है, जबकि डॉक्टरों ने ऐसी कोई बात नहीं बतायी थी। यही नहीं सर्जरी की तैयारी के क्रम में उसे दो इंजेक्शन भी लगा दिये गये। ऑपरेशन की टेबिल पर लेटे इस युवक ने जब भागने की कोशिश की तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने जबरन रोक लिया। इसके बाद वह टॉयलेट जाने का बहाना बना कर ओटी से निकल भागा और डॉक्टरों से मिलकर पूरी बात बतायी। बाद में चिकित्सकों ने भी माना कि फाइल बदल जाने की वजह से गलती से दूसरे मरीज को सर्जरी के लिए ओटी ले जाया गया था।

इस घोर लापरवाही की सूचना जब उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तक पहुंची तो उन्होंने शुरुआती जांच के बाद दो असिस्टेंट प्रोफेसर और तीन नर्सों को निलम्बित करने के निर्देश देते हुए करते हुए लापरवाही पूर्ण घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।

हुआ यूं कि माधौगढ़ के डिकोली निवासी बृजेश चौधरी को पेट दर्द की शिकायत थी। उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने आंतों में सूजन बताई। 28 जुलाई को सर्जरी वार्ड सात में उनको भर्ती किया गया था। डॉक्टर ने कहा था कि सुबह डिस्चार्ज कर देंगे। लेकिन दूसरे दिन मरीज को स्टाफ ऑपरेशन थिएटर लेकर पहुंच गए। मरीज के पूछने पर स्टाफ ने ऑपरेशन की बात कही। मरीज ने बताया कि डॉक्टर ने तो मुझे डिस्चार्ज करने के लिए बोला था। इसके बावजूद स्टाफ ने मरीज की एक न सुनी। ऑपरेशन थिएटर ले गए। दो इंजेक्शन लगा दिए थे। घबराया मरीज ऑपरेशन थिएटर से भाग खड़ा हुआ था।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को बेहद लापरवाही पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी एवं विभागाध्यक्ष, फॉरेंसिक मेडिसिन डॉ. पुनीत अवस्थी की एक संयुक्त कमेटी गठित कर की दी गयी है। शुरूआती जांच में 5 की भूमिका लापरवाही पूर्वक पाई गई।

प्रधानाचार्य ने आरोपित व ड्यूटी में तैनात 2 सहायक आचार्य, सर्जरी डॉ. सुधांशु शर्मा एवं सीनियर रेजिडेंट डॉ. विशाल त्यागी तथा 3 नर्स ऊषा देवी, अमरपाली एस लाल एवं स्नेहप्रभा को अग्रिम आदेशों तक निलम्बित कर दिया गया है। उन्हें प्रधानाचार्य कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। कमेटी द्वारा जांच पूर्ण करने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.