-लगातार चार वर्षों से आयोजित हो रहा है यह समारोह
सेहत टाइम्स
लखनऊ। पीजीआई के निकट पीके पैथोलॉजी पर बुधवार 16 मार्च की शाम राय बरेली रोड के आस पास मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर्स का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। चार वर्षों से लगातार हो रहे इस आयोजन का उद्देश्य डॉक्टर्स और उनसे जुड़े पैरामेडिकल स्टाफ के साथ आपसी सहयोग और संवाद किया जा सके साथ ही जनहित में निजी क्षेत्र की सुविधाओं को सस्ता और सुलभ बनाया जा सके। सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ को जनता तक पहुंचाने में समन्वयक की भूमिका निभाई जा सके।
इसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष डॉक्टर्स ने भाग लिया। इस मिलन की खास बात थी कि इसमें मॉडर्न मेडिसिन, आयुष तथा डेंटल सहित सभी विधा के डॉक्टर्स मौजूद थे।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि आई एम ए लखनऊ के अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन थे जिन्होंने डॉक्टर्स क्लिनिक के पंजीकरण में उत्पन्न समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ ओ पी मिश्रा, जो कि चिकित्सक होने के साथ वरिष्ठ पत्रकार भी हैं, उन्होंने सभी डॉक्टर्स को होली की शुभकामनाएं दीं तथा उनसे संगठित होकर रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ घनश्याम अग्रवाल, नर्सिंग होम असोसिएशन सचिव डॉ देवेश मौर्या, डॉ आंचल केशरी, डॉ उमेश परासरी, डॉ अम्बर कुमार माथुर ने सभी का स्वागत अबीर गुलाल लगा कर किया।
डॉ नईम अहमद शेख, आई एम ए के प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र यादव, डॉ शास्वत विद्याधर, डॉ एस के सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ श्रद्धा सिंह, डॉ विवेक गुप्ता, डॉ प्रिया केशरी, डॉ अनुराग मिश्रा, डॉ सागर, डॉ वर्धा अरोरा सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर्स उपस्थित थे।
अंत में कार्यक्रम के आयोजक डॉ पी के गुप्ता ने सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया तथा ऐसे आयोजनों से डॉक्टर्स के संगठन आई एम ए को मजबूत करने का आह्वान भी किया।