Friday , October 4 2024

डीएवी डिग्री कॉलेज में किस्सागोई की शानदार प्रस्तुति के साथ मनाया गया हिन्दी दिवस

-कथारंग फाउंडेशन के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से जीता सभी का दिल

सेहत टाइम्स

लखनऊ। डी.ए.वी. डिग्री कॉलेज, लखनऊ में आज ​हिन्दी दिवस (14 सितम्बर) के उपलक्ष्य में पं. भृगुदत्त तिवारी ऑडिटोरियम में हिंदी विभाग और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘किस्सागोई’ की प्रस्तुति कथारंग फाउंडेशन, लखनऊ द्वारा की गई जिसमें संस्थान से आये सभी कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर सबका ध्यान आकर्षित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डी.ए.वी.डिग्री कॉलेज लखनऊ, के प्राचार्य प्रोफेसर राजीव कुमार त्रिपाठी ने कथारंग फाउंडेशन से आये कलाकारों नूतन वशिष्ठ (अध्यक्ष) अनुपमा शरद (सचिव) और अन्य कलाकारों का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज कुमार यादव द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मधु टंडन ने आमंत्रित कलाकारों का परिचय देकर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर ‘किस्सागोई’ के अंतर्गत तीन अलग-अलग कहानियों की प्रस्तुति की गई। कहानियों में ‘अकबरी लोटा’, ‘गंगो का जाया’, और ‘राजा बकर कना’ जैसी मशहूर कहानियों की सुंदर प्रस्तुति से कथारंग के कलाकारों ने सभा में दर्शकों को खुब गुदगुदाया और मजदूर वर्ग की स्थिति पर सोचने के लिए मजबूर भी किया।

कथारंग फाउंडेशन की सचिव अनुपमा शरद ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों का हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि किस्सागोई जैसे कार्यक्रम तभी संभव हो पाते हैं जब आप जैसे श्रोता सभा मे उपस्थित रहते हैं। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापन कर फाउंडेशन को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई देते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और किस्सागोई की वर्तमान समय मे सार्थकता पर विस्तार से बात की।
कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के हिंदी विभाग के असोसिएट प्रो.अजीत प्रियदर्शी ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारी तथा भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.