केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने किया औचक निरीक्षण
लखनऊ। वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय(डफरिन) में शीघ्र ही पांच बेड का हाई डिपेंडेंसी वार्ड शुरू होगा, इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन बजट देगा। यह आश्वासन सोमवार 19 जून को भारत सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव सीके मिश्रा ने अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ.सविता भट्ट को दिया और इसके लिए प्रस्ताव भेजने को कहा।
नेशनल हेल्थ मिशन के प्रोजेक्ट व कार्यक्रम संचालन और मरीजों को मिल रही चिकित्सकीय सुविधाओं का हाल जानने के लिए केन्द्रीय सचिव श्री मिश्र, सोमवार को डफरिन अस्पताल में औचक निरीक्षण को पहुंच गये। अस्पताल में उन्होंने पहुंच कर सबसे पहले एसएनसीयू देखा और वहां पर नवजात बच्चों की केयरिंग देख संतुष्टि व्यक्त की, इसके बाद उन्होंने अस्पताल में ओपीडी,ओटी, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, पैथोलॉजी, वार्ड एवं कंगारू मदर केयर यूनिट इसके अलावा एनएचएम के चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी देखा, अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और एनएचएम के कार्यक्रमों के सफल संचालन दे गदगद हो गये। बेहतर व्यवस्था देख उन्होंने अस्पताल प्रमुख अधीक्षक डॉ.सविता भट्ट से, ग


