-‘ग्रेट नेबर्स मेक गुड फ्रेंड्स’ थीम पर आधारित मीट में जुटे विभिन्न रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशंस के पदाधिकारी व अन्य लोग
सेहत टाइम्स
लखनऊ। 60 वर्ष से ऊपर के सीनियर सिटीजंस और बुजुर्ग की आंखों में चमक और सीनियर सिटीजन की राह की ओर बढ़ते हुए ‘जूनियर सिटीजन’ के चेहरे पर आश्वस्त होने के भाव स्पष्ट दिख रहे थे। इसकी वजह थी आजकल के तनाव, मिलावटी चीजों के सेवन के साथ ही अपनी ‘आंखों के तारों’ के बिना एकाकी जीवन जीने वाले इन बुजुर्गों को अपनी ओर बढ़ा ‘साथ देने वाला हाथ’ दिख रहा था। मौका था गोमती नगर विस्तार में वसंत खण्ड योजना स्थित हेल्थ सिटी विस्तार सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में ‘ग्रेट नेबर्स मेक गुड फ्रेंड्स’ थीम पर आधारित मीट के आयोजन का। रविवार 13 अप्रैल की शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में अस्पताल के को फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संदीप कपूर और उनकी टीम ने बुजुर्गों की बीमारियों और उनकी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की गयी ‘जीवन विस्तार’ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ संदीप कपूर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामान्यत: लोगों के मन में सबसे पहले महंगे-सस्ते अस्पताल की बात आती है, इस बारे में मेरा यह कहना है कि चूंकि यह हॉस्पिटल डॉक्टर्स ही रन कर रहे हैं तो हमारी लागत उतनी नहीं लगती जितनी दूसरे अस्पतालों में लगती है। इसलिए हमारे यहां हेल्थ केयर हम सस्ती नहीं कहेंगे, लेकिन यह जरूर कहेंगे कि यह अफॉर्डेबल है। उन्होंने कहा कि हमारे जो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की टीम है, उन सभी का सम्बन्ध चैरिटी से रहा है। इन सभी ने 15-15 साल धर्मार्थ हॉस्पिटल में काम किया है।
उन्होंने कहा कि आज हम लोग के इकट्ठा होने का उद्देश्य दो मुद्दे हैं पहला यह कि ‘ग्रेट नेबर्स मेक गुड फ्रेंड्स’ यानी हमारे पड़ोसी जो गोमती नगर विस्तार में रहते हैं, उनके लिए अस्पताल द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाओं के बारे में बताना तथा दूसरा महत्वपूर्ण मुद्दा सीनियर सिटीजंस को यह भरोसा दिलाना कि आप 24×7 कभी भी कोई भी दिक्कत होने पर प्रत्येक प्रकार के विशेषज्ञ की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। डॉ कपूर ने कहा कि ‘ग्रेट नेबर्स मेक गुड फ्रेंड्स’ योजना में हम लोग ने अपने अस्पताल के जो हमारे एम्पलाइज हैं उनमें हमने विस्तार मित्र बनाने हैं उनका नाम है विस्तार मित्र। एक अथवा ज्यादा विस्तार मित्र यहां की एक रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ जुड़ेंगे और आपकी पूरी सहायता करेंगे। एसोसिएशन अगर अपनी सोसाइटी में शिविर लगवाना चाहती है तो शिविर लगवाने या अस्पताल में दिखवाना है तो यहां दिखाने मेें विस्तार मित्र आपकी मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि कभी भी बिल्डिंग से रिलेटेड इश्यूज या किसी पेशेंट में आपको लगता है कि केयर नहीं हो रही है उन सबके लिए हम सब लोग बोर्ड आफ डायरेक्टर्स और सारे टीम यहां पर बराबर मौजूद रहती है। आप नि:संकोच अपनी बात सीधे हमसे कह सकते हैं। इसी तरह इमरजेंसी में दिन-रात किसी भी समय अगर निर्धारित व्यक्ति से आपकी बात नहीं हो पा रही है तो हम लोगों से हमारे पर्सनल मोबाइल पर भी बात कर सकते हैं।


डॉ कपूर ने कहा कि दूसरा हमारा प्रोग्राम जीवन विस्तार का है इसमें सीनियर की प्रिविलेज कुछ ज्यादा होंगे उसमें आगे हम लोग दो कैटेगरी रखेंगे एक सीनियर सिटीजन की होगी जो 60 प्लस होंगे और दूसरी 70 प्लस के लोग होंगे जो एल्डर के होंगे तो उनके प्रिविलेज हम लोग ज्यादा देंगे। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन की भावनाओं को अस्पताल बखूबी समझता है क्योंकि जो हम लोगों के सभी बोर्ड आफ डायरेक्टर्स 60 प्लस हैं। उन्होंने कहा कि योजना का नाम जीवन विस्तार इसीलिए रखा गया है यह बेसिकली जिरियाट्रिक हेल्थ यानी कि एल्डरली की हेल्थ के ऊपर है।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर डॉ संदीप गर्ग ने कहा कि हम अच्छी तरह समझते हैं कि जिन माता-पिता के साथ उनके बच्चे नहीं रहते हैं, उनकी दिक्कतें क्या होती है। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे भी मेरे साथ नहीं रहते हैं, वे विदेश में रहते हैं, डॉ संदीप कपूर के बच्चे भी दूसरे शहरों में रहते हैं, उनके साथ नहीं रहते हैं। ऐसे बुजुर्गों से हमारा निवेदन है कि हमें अपना परिवार समझें और अपनी दिक्कतों को हमसे साझा करें, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपको निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम लोग का इंटेंशन बहुत ही एथिकली हॉस्पिटल को रन करने का है।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर डॉ राजेश अरोड़ा ने कहा कि हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी बीमारियों में गोल्डन आवर में इलाज की सुविधा आपको हमारे अस्पताल में मिलेगी, बुजुर्गों की एक और कॉमन प्रॉब्लम है, गिरने से हड्डी टूट जाना, इसके लिए हमारे यहां 24×7 ऑर्थोपैडिक की बहुत अच्छी सुविधा है। इसके अतिरिक्त कार्डियक, प्रोस्टेट जैसी दिक्कतें भी बुजुर्गों को होती हैं। इस मौके पर अलग-अलग स्पेशियलिटी के चिकित्सकों ने अपने विचार रखे।
इसके पश्चात कार्यक्रम में आये हुए लोगों के साथ संवाद का एक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें अनेक प्रकार के सुझाव अस्पताल को दिये गये। अधिकतर बुजुर्गों ने इस बात पर संतोष जताया कि जहां अस्पताल अफॉर्डेबल कॉस्ट पर इलाज की बात कह रहा है वहीं किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर सीधे निदेशक मंडल से बात करने की सुविधा भी दे रहा है। लोगों का कहना था कि इमरजेंसी की स्थिति में औपचारिकताएं पूरी कराने से पहले इलाज शुरू करने की सुविधा दिये जाने की बात भी स्वागतयोग्य है।
गोमती नगर विस्तार रेजिडेंट वेलफेयर महासमिति के अध्यक्ष के उमाशंकर दुबे ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हेल्थ सिटी विस्तार का यह प्रयास सराहनीय है और इसमें उन्हें पूरा समर्थन दिया जाएगा। रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के एक अन्य पदाधिकारी अभिलाष भट्ट ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए।
