-कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार व जय प्रताप सिंह भी लेंगे समारोह में हिस्सा
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। हेल्थ सिटी हॉस्पिटल अपने पांचवी वर्षगांठ पर सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
यह जानकारी आज अस्पताल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी गई पत्रकार वार्ता में डॉ वैभव खन्ना, डॉ संदीप कपूर, डॉ संदीप गर्ग, डॉ वैभव कृष्ण, डॉ सुनील बिसेन, डॉ के बी जैन तथा डॉ ए एम सिद्दीकी मौजूद थे।
डॉ संदीप कपूर ने बताया कि 24 जनवरी को होने वाली सीएमई में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह को आमंत्रित किया गया है। सीएमई में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ अपने-अपने पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे डॉ कपूर ने बताया कि इस सीएमई में लखनऊ के कई चिकित्सक हिस्सा लेंगे। इस मौके पर संजय गांधी पीजीआई के प्रो अफजल अजीम ‘मैनेजमेंट ऑफ क्रिटिकल इंजर्ड पेशेंट्स इन आईसीयू’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
इसके अतिरिक्त जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू की नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाली स्वयंसेवी संस्था स्माइल ट्रेन के हेल्थ सिटी सेंटर स्थित केन्द्र के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर डॉ वैभव खन्ना स्माइल ट्रेन के तहत कटे होठ व तालू वालों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए की जा रही सर्जरी के बारे में जानकारी देंगे। पत्रकार वार्ता में उपस्थित डॉ वैभव खन्ना ने बताया कि इस मौके पर स्माइल ट्रेन द्वारा सिनेपोलिस गोमती नगर के निकट एल्डिको एलीगेंस परिसर में एक दिवसीय टेनिस एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन कोविड गाइडलाइंस के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना होंगे। सुरेश कुमार खन्ना विजेताओं, उप विजेताओं तथा अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे।