Wednesday , January 22 2025

हरपाल सिंह ऐबॉट ने पूरी की प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन

-5 घंटे 12 मिनट 58 सेकंड में पूरी की 42.2 किलोमीटर की दूरी

सेहत टाइम्स

लखनऊ/मुंबई। पेशे से मेडिकल रिप्रेसेन्टेटिव हरपाल सिंह ऐबॉट ने भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित दौड़ आयोजनों में से एक टाटा मुंबई मैराथन (TMM) में अपनी सफल भागीदारी करते हुए इस 42.2 किलोमीटर की दूरी वाली मैराथन को पूर्ण करने में सफलता प्राप्त की है। इस मैराथन में 65,000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था, इस मैराथन को पूर्ण करने की सफलता प्राप्त करने वाले 11,000 लोगों में हरपाल सिंह शामिल हैं। हरपाल सिंह ने अपनी मैराथन 5 घंटे 12 मिनट 58 सेकंड में पूरी की।

खुशी से लबरेज हरपाल ने कहा कि यह घोषणा करते हुए मैं बहुत रोमांचित हूँ। इस वर्ष के आयोजन में विभिन्न श्रेणियों में 65,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया और लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। हरपाल ने कहा कि मुझे 42.2 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले पूर्ण मैराथन वर्ग में भाग लेने वाले 11,000 धावकों में शामिल होने का सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि TMM एक प्रमुख मंच है जो पूरे भारत और विदेशों से धावकों को आकर्षित करता है, और मुझे इस प्रतिष्ठित आयोजन का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला।

हरपाल ने कहा कि पूर्ण मैराथन श्रेणी के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, धावकों को कड़े समय मानकों को पूरा करना होगा। मुझे न केवल इन आवश्यकताओं को पूरा करने पर गर्व है, बल्कि निर्धारित समय के भीतर मैराथन पूरी करने पर भी गर्व है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी मैंने ऐसा किया था यह टीएमएम में मेरी दूसरी पूर्ण मैराथन भागीदारी थी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि दौड़ने के प्रति मेरे जुनून का प्रमाण है, जिसने मुझे देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाया है। विशेष रूप से, मैंने लद्दाख मैराथन में भी भाग लिया है, जिसे इसके चुनौतीपूर्ण इलाके और उच्च ऊंचाई के कारण सबसे कठिन मैराथन में से एक माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.