Friday , April 18 2025

महंत नृत्‍यगोपाल दास के हाथ के अंगूठे की सर्जरी

-बलरामपुर अस्‍पताल में की गयी माइल्‍ड सर्जरी, नाखून निकाला गया

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के हाथ के अंगूठे की माइल्‍ड सर्जरी आज मंगलवार को यहां बलरामपुर अस्‍पताल में की गयी। इसके लिए अस्‍पताल में वह करीब डेढ़ घंटे रहे।

इस बारे में जानकारी देते हुए बलरामपुर अस्‍पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन ने बताया कि महंत नृत्‍यगोपाल दास के दाहिने हाथ के अंगूठे में लम्‍बे समय से तकलीफ थी, उनका नाखून सड़ गया था, जिसे देखने के बाद नाखून निकालने का फैसला किया गया। डॉ राजीव लोचन और डॉ एसआर समद्दर ने छोटी सी सर्जरी करके नाखून निकाल कर ड्रेसिंग कर दी है। महंत नृत्‍यगोपाल दास करीब 12 बजे अस्‍पताल पहुंचे थे तथा करीब डेढ़ बजे सर्जरी करवाने के बाद वापस चले गये। उन्‍होंने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा, उन्‍हें ड्रेसिंग बदलवाने के‍ लिए आने की सलाह दी गयी है।