-फार्माकोलॉजी विभाग से रिटायर्ड हुए थे प्रो कृपा शंकर दीक्षित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के फार्माकोलॉजी विभाग से रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कृपा शंकर दीक्षित का 84 वर्ष की आयु में गत दिवस पहली जून को देहान्त हो गया। उनकी देह को उनके बेटे आलोक दीक्षित द्वारा केजीएमयू को आज 2 जून को दान दिया गया है।
प्रो दीक्षित यहीं केजीएमसी के 1957 बैच के छात्र रह चुके थे। प्रो कृपा शंकर के देहान्त पर केजीएमयू के अनेक शिक्षक चिकित्सकों ने उनके द्वारा उन्हें पढ़ाये जाने, उनके व्यवहार को याद करते हुए शोक प्रकट किया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times