Saturday , November 23 2024

सकारात्‍मक सोच बढ़ाने के लिए किया गया गायत्री दीप महायज्ञ

-नव वर्ष 2020 के आगमन पर दीप महायज्ञ के साथ संगोष्‍ठी भी आयोजित

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। लोगों में सकारात्मक सोच बढ़ाने एवं वातावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से गायत्री परिवार द्वारा इंदिरा नगर में पिकनिक स्पॉट रोड स्थित मयूर विहार में एक गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए मयूर विहार सोसाइटी के कोषाध्‍यक्ष सपन अस्‍थाना ने बताया कि नव वर्ष 2020 के आगमन के अवसर पर आयोजित इस महायज्ञ में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। उन्‍होंने बताया कि इस मौके पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया इसका विषय था ‘छोटे बच्चों को संस्कारवान कैसे बनाया जाए’।

गायत्री परिवार के सदस्य केसी शर्मा ने कहा कि संस्कार एवं पवित्रता ही अच्छे समाज की आधारशिला है। संगोष्‍ठी में शामिल अन्‍य वक्‍ताओं ने भी बच्चों में संस्कार विकसित करने के लिए अपने-अपने विचार रखे।

इस अवसर पर देव संस्कृति हरिद्वार से आयीं सहायक प्रोफेसर अनामिका शर्मा सहित गायत्री परिवार से पूनम शर्मा, लक्ष्मी जोगी, प्रेमलता वर्मा, रेखा श्रीवास्तव, निर्मल सोनी, आशा वर्मा, मुन्नी देवी, सुनीता पटेल, रंजना पांडे, संध्या राय, कीर्ति शाक्य एवं सुमित सुमन दुबे ने भी हिस्‍सा लिया।