Saturday , November 23 2024

ज्‍यूडिशरी इलेवन और हेल्‍थ सिटी इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच

 

 

 

हेल्‍थ सिटी इलेवन ने दो विकेट से जीता मैच

लखनऊ। लखनऊ विश्‍वविद्यालय परिसर स्थित ग्राउन्ड में हेल्थसिटी इलेवन बनाम ज्यूडिशरी इलेवन टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में हेल्‍थसिटी इलेवन ने ज्‍यूडिशरी इलेवन को दो विकेट से हरा दिया।

 

हेल्‍थसिटी हॉस्पिटल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार हेल्थसिटी इलेवन के कप्तान डा0 वैभव खन्ना ने टॉस जीतकर ज्यूडिशरी इलेवन के कप्तान  गौरव शर्मा को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। ज्यूडिशरी इलेवन ने अपनी पारी में 19.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 116 रनों का प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर खड़ा किया। जिसमें सर्वाधिक 32 रनों का योगदान शिवानन्द ने किया। हेल्थसिटी इलेवन की ओर से अतुल सचान ने 10 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिये।

 

जवाब में हेल्थसिटी इलेवन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये 5 गेंद शेष रहते 8 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाते हुये 2 विकेट से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच डा0 सैफ अली ने 18 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 23 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। ज्यूडिशरी इलेवन की ओर से निर्भय प्रकाश ने सर्वाधिक 2 विकेट लिये।

 

मुख्य अतिथि कुलपति, लखनऊ विश्‍वश्‍विद्यालय प्रो0 एसपी सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। अपने सम्बोधन में कुलपति ने दोनो टीमों को बधाई देते हुये इस बेमिसाल, सौहार्दपूर्ण एवं सफल आयोजन के लिए हेल्थसिटी हास्पिटल को बधाई देते हुए  आश्‍वासन दिया कि भविष्य में भी समाज में सौहार्द एवं समरसता फैलाने के उद्देश्‍य से किये जाने वाले सभी आयोजनों के लिए लखनऊ विश्‍वविद्यालय के द्वार व प्रांगण सदैव खुले रहेंगे।

हेल्थसिटी इलेवन के कप्तान व हेल्थसिटी हास्पिटल के निदेशक डॉ वैभव खन्ना ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कुलपति व विश्‍वविद्यालय प्रबन्धन विशेष रूप से कुलसचिव प्रो राज कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो विनोद सिंह, संकायाध्यक्ष – विद्यालय विकास परिषद डा0 आरआर यादव, महासचिव विश्‍वविद्यालय खेलकूद संघ डा0 आरबी सिंह, प्रवक्ता भौतिकी विभाग डा राजीव त्रिपाठी व समस्त कर्मचारीगणों का आभार प्रकट करते हुये विश्‍वविद्यालय द्वारा आयोजन के लिए दी गई अनुमति व बहुमूल्य सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

 

मैच के दौरान प्रो0 एसडी पान्डेय, पूर्व संकायाध्यक्ष प्लास्टिक सर्जरी विभाग, केजीएमयू, वरिष्ठ प्‍लास्टिक सर्जन डा0 आदर्श कुमार, डॉ राकेश द्विवेदी – प्रदेश समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना,  अखिलेश शुक्ला – कार्यकारी प्रधानाचार्य, नगर निगम विद्यालय उपस्थित रहे।

टीमः

ज्यूडिशरी इलेवन – गौरव शर्मा (कप्तान),  अचल प्रताप सिंह,  राजीव शुक्ला, इन्दर प्रकाश,  निर्भय प्रकाश, शिवानन्द, ऐश्‍वर्य प्रताप, संजय कुमार, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, दिव्यानन्द, सुदेश कुमार,  सीके राय।

हेल्थसिटी इलेवन- डा0 वैभव खन्ना (कप्तान), डा0 हिमांशु कृष्णा, डा0 सुबोध कुमार, डा0 रोमेश कोहली, डा0 एसपीएस तुलसी, डा मनोज मिश्रा, डा पुलकित, डा सैफ अली, नवनीत गौर, अतुल सचान, मो शब्बू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.