लखनऊ । गोमती नगर स्थित मेयो मेडिकल सेंटर में शनिवार 7 अक्टूबर को नाक कान व गले की निशुल्क जाँच तथा उपचार शिविर का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे से चलने वाले शिविर में सौ से ज्यादा मरीजों का उपचार किया गया।
मेयो मेडिकल सेंटर की प्रबन्ध निदेशिका डॉ मधुलिका सिंह ने बताया कि अमूमन लोग नाक कान में होने वाली परेशानी व गले में होने वाली खराश आदि को नज़र अंदाज़ कर देते हैं। यही स्थिति बाद में गंभीर रूप ले लेती है। लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने व् उन्हें बेहतर इलाज दिलाने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
शिविर में उपस्थित हॉस्पिटल की निदेशिका स्निग्धा सिंह ने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा नाक कान व् गले की बीमारियों का इलाज मुहैया कराया जा रहा है। मेयो हॉस्पिटल के नाक कान व् गला रोग विशेषज्ञ डॉ जीशान अहमद ने अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरणों से मरीजों की जाँच तथा उपचार किया। शिविर में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवाएं भी दी गईं।