Wednesday , April 24 2024

डिफेंस एक्‍सपो-2020 में बनेंगे पांच अस्‍थायी चिकित्‍सालय

-सीएमओ की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में हुई विस्‍तृत चर्चा

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी माह में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 में पांच अस्‍थायी चिकित्‍सालय बनाये जायेंगे।

इस संबंध में स्थापित अस्थाई चिकित्सालय निर्माण एवं चिकित्सीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इन अस्‍पतालों में वृंदावन कॉलोनी प्रथम के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,   बलरामपुर चिकित्सालय होंगे, वृंदावन कॉलोनी द्वितीय जिसके प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बीआरडी चिकित्सालय महानगर होंगे,  अवध शिल्पग्राम में बनने वाले अस्‍पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लोकबंधु राजनारायण लखनऊ, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्‍थापित अस्‍पताल के प्रभारी निदेशक डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट होंगे ता गोमती रिवर फ्रंट चिकित्सालय के प्रभारी निदेशक श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय लखनऊ होंगे।

सभी चिकित्सालय के प्रभारियों के साथ बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 2 दिन के अंदर चिकित्सा व्यवस्था के लिए आवश्यक उपकरण औषधि आदि की उपलब्धता के लिए मांग पत्र प्रस्तुत करें एवं संबंधित चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों के पास के लिए उक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी फोटो सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है। इसके साथ ही साथ डिफेंस एक्सपो में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित रहेगा। बैठक में डॉ आशुतोष दुबे एस पी एम, डॉ पीएम अहिरवार लोक बंधु संयुक्‍त चिकित्‍सालय, डॉक्टर आरबी सिंह बीआरडी चिकित्‍सालय, डॉ सरिता सक्सेना लोहिया संस्‍थान, डॉ हिमांशु बलरामपुर अस्‍पताल सहित समस्त ए सी एम ओ भी उपस्थित थे।