–सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश की वाराणसी शाखा के अध्यक्ष व मंत्री ने किया ऐलान
सेहत टाइम्स
लखनऊ/वाराणसी। सिंचाई विभाग के अन्तर्गत नलकूप खंड प्रथम वाराणसी में सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम कार्यरत कार्मिकों के रोके गए वेतन के भुगतान की मांग को को लेकर संघ के अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा 13 जून से वाराणसी में मुख्य अभियंता कार्यालय पर आमरण अनशन की घोषणा की गई है।
इस संबंध में मुख्य अभियंता नलकूप वाराणसी को भेजे गए पत्र में सिंचाई संघ वाराणसी के अध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे व मंत्री सुरेश कुमार ने लिखा है कि 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक संघ द्वारा चलाए गए आंदोलन के बाद कोई द्विपक्षीय वार्ता में समस्याओं पर सकारात्मक स्वीकारोक्ति के साथ ही आंदोलनरत कार्मिकों का किसी प्रकार का उत्पीड़न ना किए जाने का भी निर्णय लिया गया था।
पत्र में लिखा गया है इसके बावजूद आंदोलनरत पदाधिकारियों के साथ ही अन्य कर्मचारियों के रोके गये वेतन के साथ ही मई माह के वेतन का भी अब तक भुगतान नहीं किया गया है। पदाधिकारियों ने चेतावनी दिया कि यदि 9 जून तक बकाये वेतन का भुगतान न हुआ तो अध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे व मंत्री सुरेश कुमार मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।