लखनऊ. गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत रजत महिला महाविद्यालय शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान गोहिला हंसवर बसखारी रोड, अम्बेडकरनगर उ0प्र0 के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 70 खण्डों का वांग्मय साहित्य की स्थापना की गयी. यह वाङ्मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट इन्दिरा नगर की सक्रिय कार्यकर्ता कविता महेन्द्रा द्वारा संस्थान के पुस्तकालय को भेंट किया।
इस अवसर पर वांग्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने वांग्मय साहित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऋषि वांग्मय सहित्य मानवीय जीवन गरिमा गौरव को प्रतिष्ठित करता है। श्री शर्मा ने कहा कि इस वर्ष के अन्त तक 301 पुस्तकालयों में ऋषि वांग्मय साहित्य स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित है.