-अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय को सौंपा चेक


लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने श्री राम जन्मभूमि पर हो रहे मंदिर निर्माण के लिए अपनी और पत्नी प्रीतिकांत की ओर से 1,11,111 रुपए की सहयोग राशि दी है।
ज्ञात हो कि डॉ. सूर्यकान्त का रुझान शुरू से विभिन्न धार्मिक कार्यों और कमजोर वर्ग की मदद की ओर रहा है। वह लगभग 20 से ज्यादा स्वयंसेवी और धर्मार्थ संस्थाओं से जुड़े हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times