-वार्षिक चुनाव में प्रेसीडेंट इलेक्ट के साथ ही चार संयुक्त सचिवों और 15 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हुआ मतदान
-सचिव सहित शेष पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के वार्षिक चुनाव में डॉ सरिता सिंह को प्रेसिडेंट इलेक्ट चुना गया है, 3 दिसम्बर को हुए मतदान में उन्होंने डॉ आरबी सिंह को मात दी। अध्यक्ष के अलावा संयुक्त सचिव के चार पदों व कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों के लिए भी मतदान हुआ, इनके अलावा उपाध्यक्ष के तीन पदों तथा सचिव, वित्त सचिव और संपादक के एक-एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

चुनाव अधिकारी डॉ राकेश सिंह और सचिव डॉ संजय सक्सेना ने बताया कि यहां रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में अपने मत का प्रयोग करने के लिए सदस्यों में बहुत उत्साह दिखा। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष के तीन पदों पर डॉ अमित अग्रवाल, डॉ हैदर अब्बास और डॉ एम अलीम सिद्दीकी को, सचिव पद पर डॉ संजय सक्सेना, वित्त सचिव पद पर डॉ गुरमीत सिंह तथा संपादक के पद पर डॉ वीरेंद्र कुमार यादव को निर्विरोध चुना गया है।



चार संयुक्त सचिव पदों के लिए कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे, इनमें डॉ प्रांजल अग्रवाल, डॉ ऋतु सक्सेना, डॉ वरिजा सेठ और डॉ शाश्वत विद्याधर को चुना गया, जबकि डॉ अर्चिका गुप्ता, डॉ आरके दीक्षित, डॉ संजय श्रीवास्तव और डॉ दर्शन बजाज को सफलता नहीं मिल सकी। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों के 15 पदों पर 17 उम्मीदवार मैदान में थे इनमें डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ अर्चिका गुप्ता, डॉ मोना असनानी, डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, डॉ पीयूष कुमार, डॉ राजीव सक्सेना, डॉ सुमित सेठ, डॉ एसके रावत, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, डॉ सुमित रूंगटा, डॉ शाश्वत सक्सेना, डॉ अजय कुमार पटवा, डॉ निशि टंडन, डॉ राकेश कुमार दीक्षित तथा डॉ सरस्वती देवी राम जी को निर्वाचित घोषित किया गया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अध्यक्ष डॉ जेडी रावत और वर्ष 2024 के लिए प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ विनीता मित्तल के साथ ही पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन, डॉ एएम खान, डॉ रुखसाना खान ने शुभकामनाएं दीं।
