-मुम्बई में चल रही तीन दिवसीय बैठक में जुटे 26 राज्यों के प्रतिनिधि, AIFGDA की नयी कार्यकारिणी गठित
-देश भर के सरकारी चिकित्सकों पर हो रहे हमले सहित उनके सभी मसलों पर होगा आंदोलन
सेहत टाइम्स
लखनऊ/मुंबई। महाराष्ट्र के डॉ राजेश गायकवाड़ को सरकारी डॉक्टरों के राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (AIFGDA) का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। मुम्बई में 25 से 27 अगस्त तक आयोजित हो रही फेडरेशन की सेंट्रल जनरल काउंसिल की बैठक में 26 राज्यों के प्रतिनिधियों ने डॉ गायकवाड़ को निर्विरोध अध्यक्ष चुना।
फेडरेशन के वर्किंग प्रेसिडेंट डॉ राजेश गायकवाड़, सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट डॉ माधव हसनी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ सुबर्णा गोस्वामी द्वारा 26 अगस्त को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन वायलेंस अगेंस्ट डॉक्टर्स विषय पर एक नेशनल सीएमई का भी आयोजन किया गया।
तीन दिवसीय बैठक का उद्घाटन महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर तानाजी राव सावंत ने किया, उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों को ऑनलाइन सम्बोधित किया। समारोह में महाराष्ट्र सरकार के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मिलिंद माहिस्कर ने भी चिकित्सकों को सम्बोधित किया। इस आयोजन में देश के 26 राज्यों से आए हुए पदाधिकारियों ने फेडरेशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें सर्वसम्मति से डॉ राजेश गायकवाड को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
डॉ गायकवाड़ ने ‘सेहत टाइम्स’ को बताया कि देश भर से उपस्थित चिकित्सकों ने इंडियन मेडिकल सर्विसेज, नेशनल मेडिकल रजिस्ट्री, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन में सर्विस कोटा, डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन तथा डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के लिए केंद्रीय कानून आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया। नई राष्ट्रीय कार्यकारी समिति ने सम्मान बनाए रखने के लिए लड़ने का संकल्प लिया है।
बैठक में सरकारी डॉक्टरों के हितों की सुरक्षा, वेतन और सेवा शर्तों में समानता पर चर्चा करते हुए फैसला लिया गया कि फेडरेशन इन मुद्दों को केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के समक्ष उठाएगा। डॉक्टरों ने कहा कि सरकारी डॉक्टरों पर हमले के साथ ही सभी प्रकार की असमानताओं, अन्याय, शोषण आदि के खिलाफ फेडरेशन देशव्यापी आंदोलन करेगा।