Saturday , September 14 2024

टीबी की जांच से जुड़ी महत्‍वपूर्ण बातें बतायीं डॉ पीके गुप्‍ता ने

-वीडियो जारी कर दी जांच के तरीके से जुड़ी उपयोगी जानकारियां

डॉ पीके गुप्‍ता

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। विश्‍व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) के मौके पर यूपी मेडिकल काउंसिल की गवर्निंग बॉडी के सदस्‍य व वरिष्‍ठ पैथोलॉजिस्‍ट डॉ पीके गुप्‍ता ने टीबी रोग की पुष्टि के लिए की जाने वाली जांच के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी है।

संक्रामक रोगों में सबसे ज्‍यादा मौत का कारण होने वाली टीबी के कारण होती हैं, इसकी जांच की विस्‍तृत जारी देते हुए डॉ गुप्‍ता ने बतया है कि सही जांच के लिए किस प्रकार नमूना लिया जाता है। उन्‍होंने एक महत्‍वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है कि टीबी की पुष्टि के लिए तीन दिन लगातार सुबह के बलगम की जांच की जाती है, अगर इन तीनों दिनों में टीबी के कीटाणु बलगम में नहीं पाये जाते हैं तभी माना जाता है कि टीबी का संक्रमण नहीं है। टीबी जांच की ऐसी ही महत्‍वपूर्ण जानकारियां देते हुए डॉ गुप्‍ता ने एक वीडियो जारी किया है। देखें वीडियो