Thursday , November 7 2024

डॉ पीके गुप्‍ता चुने गये यूपी मेडिकल कौंसिल की गवर्निंग बॉडी के निर्वाचित सदस्‍य

-आईएमए लखनऊ, पैथोलॉजिस्‍ट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रह चुके हैं डॉ पीके गुप्‍ता

डॉ पीके गुप्ता

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ व लखनऊ पैथोलॉजी एसोसिएशन के पूर्व अध्‍यक्ष व पीके पैथोलॉजी के संस्‍थापक वरिष्‍ठ पैथोलॉजिस्‍ट डॉ पीके गुप्ता को उत्‍तर प्रदेश मेडिकल कौंसिल की गवर्निग बॉडी के निर्वाचित सदस्य चुना गया है।

ज्ञात हो यू0पी0 मेडिकल कौसिंल इसकी गवर्निंग बॉडी में 15 सदस्‍य होते हैं, चिकित्‍सा शिक्षा महानिदेशक इसके चेयरमैन होते हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया जो अब नेशनल मेडिकल कमीशन हो गया है, उसकी शीर्षस्‍थ संस्‍था के रूप में यूपी मेडिकल काउंसिल कार्य करती है।

यूपी मेडिकल कौंसिल का कार्य आधुनिक चिकित्सा पद्धति के डॉक्टर्स के पंजीकरण तथा नियामक संस्था के रूप में काम करती है। एमबीबीएस की पहली डिग्री से लेकर मेडिकल शिक्षा की सभी डिग्रियों का पंजीकरण यहां कराना अनिवार्य होता है। इसके अतिरिक्‍त विदेश या दूसरे राज्‍यों से डिग्री लेकर आये चिकित्‍सक जो उत्‍तर प्रदेश में कार्य करना चाहते हैं, उनकी डिग्रियों का पंजीकरण भी यूपी मेडिकल कौंसिल में किया जाता है।   

डॉ गुप्‍ता के निर्वाचित होने पर आई0एम0ए0 उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ0 जे0डी0 रावत, आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ एएम खान, आई0एम0ए0 लखनऊ के प्रेसीडेंट इलेक्‍ट डॉ मनीश टंडन, प्रवक्‍ता डॉ प्रांजल अग्रवाल सहित कई चिकित्‍सकों ने डॉ पीके गुप्‍ता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।