लखनऊ। विभिन्न अंगों पर प्रभाव डालने वाले परवोवायरस बी 19 पर भारत की ओर से अग्रणी कार्य करने के लिए संजय गांधी पीजीआई के माइक्रोलॉजी विभाग के प्रो. जनक किशोर को पेरिस फ्रांस में आयोजित छठी यूरो-ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन इन्फेक्शस डिजीज में सम्मानित किया गया है।
कॉन्फ्रेंस का आयोजन 7 से 9 सितम्बर तक किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में कॉन्फ्रेंस सीरीज और जरनल ऑफ इन्फेक्शस डिजीज एंड थैरेपी, जरनल ऑफ बैक्टीरियोलॉजी एंड पैरासाइटोलॉजी, जरनल ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी एंड डायग्नोसिस व जरनल ऑफ इम्यूनोलॉजिकल टेक्नीक्स एंड इन्फेक्शस डिजीजेज के सम्पादकों की ओर से डॉ जनक किशोर को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ किशोर को अपने कार्यों से कॉन्फ्रेंस को उत्कृष्ट पहचान दिलाने और इसकी आयोजन समिति के सदस्य की भूमिका के निर्वहन के लिए भी सम्मानित किया गया है।