Saturday , September 7 2024

डॉ एके सिंह बने यूपी स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी एवं सम्‍बद्ध काउंसिल के कार्यवाहक सचिव

-अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ एके सिंह को एक और जिम्‍मेदारी

-डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान के निदेशक का पदभार भी है डॉ एके सिंह के पास

डॉ एके सिंह

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ एके सिंह को उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी एवं सम्‍बद्ध काउंसिल का सचिव बनाया गया है। उन्‍हें कार्यवाहक सचिव के रूप में नियुक्‍त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अब तक सचिव के पद पर कार्यरत डॉ राजेश जैन आज सेवानिवृत्‍त हो गये। ज्ञात हो सचिव पद पर नियमित नियुक्ति के लिए प्रक्रिया प्रारम्‍भ हो चुकी है, तथा प्रक्रिया पूरी होने तक डॉ एके सिंह को रजिस्‍ट्रार का पदभार सौंपा गया है। डॉ एके सिंह के पास डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान के निदेशक का भी कार्यभार है।

डॉ एके सिंह की नियुक्ति की खबर मिलते ही उन्‍हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ दिन पूर्व चुने गये सदस्‍य यूपी मेडिकल काउंसिल डॉ पीके गुप्‍ता ने डॉ सिंह की नियुक्ति पर उन्‍हें शुभकामनायें दी हैं।