Friday , November 22 2024

डोनर नहीं है और ब्‍लड चाहिये, तो इस सरकारी अस्‍पताल में आइये

-1 व 2 जनवरी को उपलब्‍ध है यह सुविधा लोहिया संस्‍थान के ब्‍लड बैंक में

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक स्थित ब्लड बैंक में पूर्व के वर्षों की भांति नये साल के अवसर पर 1 और 2 जनवरी को जरूरतमंद मरीज के लिए बिना रक्तदाता रक्‍त उपलब्‍ध कराया जायेगा।

संस्थान के मीडिया प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह की ओर से यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि ब्लड ग्रुप की उपलब्धता के आधार पर 2 दिन यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व के वर्षों में भी यह सुविधा दी जाती रही है। ज्ञात हो सामान्‍यत: मरीज के लिए रक्‍त लेने आने वाले से बदले में रक्‍त लिया जाता है। हालांकि चूंकि रक्‍त शरीर से ही मिलता है, यह कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता है, इसलिए खून के बदले खून का प्रावधान सही है। लेकिन यह सुविधा चूंकि नये साल के मौके पर दी जा रही है, इसलिए ऐसी खून के बदले खून की अनिवार्यता नहीं है।