-डॉक्टर दिवस के अवसर पर प्रकृति भारती ने किया आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉक्टर दिवस 1 जुलाई के अवसर पर प्रकृति भारती परिसर मोहनलाल गंज मे आम महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ मोहनलाल गंज के प्रवक्ता डॉ बी एस नेगी बताया कि इस कार्यक्रम मे सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ नरेंद्र अग्रवाल, केजीएमयू के पूर्व वीसी डॉ एमएलबी भट्ट, डॉ एसएन संखवार तथा लोहिया इंस्टीट्यूट के डॉ विक्रम सिंह, डॉ संजय भट्ट, डॉ प्रभात, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अलका एवं डॉ भूपेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर सह संपर्क प्रमुख पूर्वी क्षेत्र मनोजजी ने अपने संबोधन में डॉक्टर्स के समाज में योगदान की सराहना करते हुए राष्ट्र निर्माण में स्वास्थ्य के माध्यम से युवा डॉक्टर्स से आगे आने की अपील की। उन्होंने विगत एक वर्ष से अधिक समय में प्रकृति भारती केंद्र पर संचालित निःशुल्क क्लिनिक में योगदान देने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संचालित करते हुए प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ पीके गुप्ता ने नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन से जुड़े बड़ी संख्या में युवा डॉक्टर्स, जो कि मेडिकल कालेज, लोहिया चिकित्सा संस्थान, सरदार पटेल डेंटल कॉलेज एवं राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज से जुड़े थे, को डॉक्टर दिवस की बधाई दी तथा उन्हें चिकित्सक की भूमिका का निर्वाह करने के साथ साथ सामजिक सरोकारों से जुड़ने की सलाह दी।
इस अवसर पर अयोध्या से आये लोक कलाकारों ने सुंदर लोक नृत्य प्रस्तुत किया। डॉक्टर्स दिवस को मनाने के लिए बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगो ने भागीदारी की एवं डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य पवन कुमार सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित हो कर डॉक्टर्स को प्रोत्साहित किया।
समारोह में जिन डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया उनमें मुख्य रूप से डॉ एस सबलोक, डॉ देवेश मौर्या, डॉ आर के यादव, डॉ शशि शर्मा, डॉ आँचल केशरी, डॉ प्रिया केशरी, डॉ एस सागर, डॉ ज्ञान चंद्रा, डॉ रमेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ बी एस नेगी, डॉ ओ पी मिश्रा, डॉ शाश्वत विद्याधर, डॉ कैलाश सिंह, डॉ विजय दुबे, डॉ पूरन चंद, डॉ सुधा सिंह के साथ ही फार्मासिस्ट राहुल चौरसिया शामिल रहे।
अंत में भौरेश्वर स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत मोहन लाल गंज क्षेत्र के 250 गाँव मे स्वास्थ्य कैम्प में भाग लेने वाले युवा डॉक्टर्स को कैंप के स्थानीय संयोजक सुशील एवं धीरेंद्र ने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।