दोनों संस्थानों के बीच करार
लखनऊ. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के मध्य आपसी समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया गया, जिसके अंतर्गत IGNOU के सहयोग से किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रोग्राम स्टडी सेंटर खोला जा रहा है। इसमें IGNOU और KGMU के प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे.
यह समझौता पत्र कुलपति प्रो मदनलाल ब्रह्मभट्ट एवं IGNOU की क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 मनोरमा सिंह द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। समझौते के तहत चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित प्रोग्राम स्टडी सेंटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजास्टर मैनेजमेंट एवं सर्टिफिकेट कोर्स इन फर्स्ट ऐड का संचालन किया जाएगा।
इन पाठ्यक्रमों के संचालन का मुख्य उद्देश्य ऐसे प्रशिक्षित युवाओं का निर्माण है जो किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय चिकित्सकों पुलिस एवं सरकार के अन्य अंगों के साथ मिलकर आपदा के प्रबंधन में मददगार हो, जिससे किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय होने वाली क्षति को कम किया जा सके। इसमें स्नातक पास व्यक्ति प्रशिक्षण ले सकता है.