Wednesday , December 4 2024

दिव्यांगजन किसी भी प्रकार से अपने को उपेक्षित न समझें : डॉ बीके ओझा

-केजीएमयू के पीएमआर विभाग में विश्व दिव्यांग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

सेहत टाइम्स

लखनऊ। विश्व दिव्यांग दिवस (3 दिसम्बर) के अवसर पर आज केजीएमयू के पीएमआर विभाग में दिव्यांगजनों के लिए सर्वप्रथम विभाग के प्रथम तल पर स्थित ऑक्युपेशनल थेरेपी के सी०पी० हॉल में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 9:30 बजे डा० अनिल कुमार गुप्ता प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, पी०एम०आर०के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभाग में भर्ती दिव्यांग मरीज एवं अन्य स्थानों से आये दिव्यांगजनों ने कैरम, टी०पिन गेम तथा गुब्बारे फुलाने की प्रतियोगिता में भाग लिया। गुब्बारा फुलाने की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों में से प्रथम, गायत्री, द्वितीय कृष्णा अवस्थी तथा तृतीय स्थान पर शिवम पर रहे।

इसी प्रकार टी पिन गेम में अनुज को प्रथम, द्वितीय सोनी देवी तृतीय स्थान पर शिवम रहे, तथा कैरम प्रतियोगिता में कनिज प्रथम, सोनी देवी द्वितीय एवं अनुज तृतीय रहे। नितेश कुमार, आक्युयपेशनल थैरेपी के द्वारा खेलकूद कार्यकम का संचालन कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बी०के० ओझा, तथा डा० सुरेश, चिकित्सा अधीक्षक के कर कमलों द्वारा प्रातः 11:30 बजे प्रथम तल पर स्थित वुडेन हॉल में अतिनिर्धन एवं असहाय दिव्यागजनों को माला पहनाकर उनकी आवश्यकता निःशुल्क कृत्रिम अंग, सहायक कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर ट्राईसाईकिल एवं बैसाखी आदि का वितरण किया गया। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर डा० बी० के०ओझा ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांगजन किसी भी प्रकार से अपने को उपेक्षित न समझें, वे भी समाज के हर क्षेत्र में सामान्य व्यक्तियों की तरह ही है। डा० सुरेश कुमार ने अपने सम्बोधन कहा कि पी०एम०आर० विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों को अच्छी से अच्छी सुविधायें प्रदान हो रही हैं। प्रो अनिल कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष, पी०एम०आर० विभाग ने अपने सम्बोधन में दिव्यांगों के क्षेत्र में सहयोग कर रही विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया तथा अपने सम्बोधन में उन्होंने यह भी कहा कि सहयोग करने वाली सभी संस्थाएं मरीजों के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं, यह कम निरन्तर बढ़ता ही रहे, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।

इस अवसर पर विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। अपने सम्बोधन में डॉ गुप्ता ने यह भी अवगत कराया कि दिव्यांग जनों को चिकित्सा एवं उपचार के लिए पीएमआर विभाग में अत्याधुनिक उपकरण स्थापित करा दिये गये हैं तथा कृत्रिम अंगों एवं सहायक कृत्रिम अंगों को काफी कम समय एवं कम लागत में जाने के लिए कुछ आधुनिक उपकरण कृत्रिम अंग कार्यशाला में स्थापित करा दिये गये हैं। तदोपरान्त डा० आशीष श्रीवास्तव, डा० दिलीप कुमार, डा० संदीप गुप्त, डा० अरविन्द सोनकर ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुये अपने सम्बोधन में दिव्यांगों के क्षेत्र में सहयोग कर रहीं सभी समाज सेवी संस्थाओं को धन्यवाद देते हुये उनसे अपना सहयोग निरन्तर बनाये रखने के लिए अनुरोध भी किया। खेल प्रतियोगिता सम्पन्न होने के पश्चात प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी दिव्यांग जनों को डॉ० बी०के० ओझा, डॉ० सुरेश कुमार, डॉ० अनिल कुमार गुप्ता, डॉ० दिलीप, डॉ० संदीप गुप्त, प्रदीप गंगवार, शगुन सिंह, शोभाराम की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किये गये, तत्पश्चात प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न दिव्यांगजनों को जलपान इत्यादि करवाया गया। डा० अनिल कुमार गुप्ता ने विश्व दिव्यांग दिवस को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों और इस क्षेत्र में कार्य कर रही समाज सेवी संस्थाओं को भी सहृदय धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.