-कैंसर से बचाव को लेकर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यक्रम सम्पन्न
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में 20 नवम्बर को कैंसर से बचाव के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए निदेशक प्रो (डा0) सी0एम0 सिंह, ने कहा कि कैंसर से बचाव के लिए होने वाली जांचों के बारे में भली-भॉति जानते हैं लेकिन अपने-अपने कार्य मे व्यस्त होने के कारण इसे अनदेखा कर देते हैं और अपनी जॉच समय पर नहीं करा पाते हैं।
निदेशक ने बताया कि हमें अपने साथ-साथ अपने रिश्तेदार व अपनी सोसाइटी में रह रहे लोगों को कैंसर से बचाव के बारे मे जागरूक करना है क्योंकि आजकल कैंसर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। निदेशक ने बताया कि हमारे संस्थान में कैंसर के अनुभवी डाक्टर्स एवं जॉचों की सभी प्रकार सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसका आप सब को लाभ लेना चाहिए।
संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कैंसर से बचाव करना बहुत जरूरी है, ज्यादातर कैंसर धूम्रपान एवं अल्कोहल के इस्तेमाल से होता है, इस सम्बन्ध में लोगों को बताना है। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कैंसर रोग प्लास्टिक से बने वस्तु के प्रयोग करने से होता है, इसलिए प्लास्टिक से बने वस्तु के प्रयोग से बचना है। कैंसर से पीडित मरीज को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने योग्य आहार का सेवन करना चाहिए।
प्रोफेसर रोहिनी खुराना, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि हम समझें इसे तो इससे बचा जा सकता है। ब्रेस्ट कैंसर डक्ट के द्वारा दर्द रहित होने वाली बीमारी है, प्रत्येक महिला को 30 साल के उम्र के उपरान्त ब्रेस्ट कैंसर की जांच समय-समय पर कराते रहना चाहिए, मेमोग्राफी इसके जॉच करने का मुख्य श्रोत है और समय से उपचार भी जरूरी है। कैंसर से पीड़ित कुछ लोगों को केवल एक ही उपचार दिया जाता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को कई तरह के उपचार दिए जाते है, जैसे कि सर्जरी के साथ कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी।
प्रोफसर नीतू सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सरवाइकल कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व में महिलाओं में 20% से 30% ब्रेस्ट कैंसर पाया गया है। ब्रेस्ट कैंसर से बचाव से सम्बन्धित जानकारी अपने परिवार एवं समाज की महिलाओं को देना चाहिए, जिससे ससमय जॉच करा कर उचित इलाज करा सके। 21 से 65 तक के उम्र की प्रत्येक महिला को 3 वर्ष के अन्तराल में जॉच कराना चाहिए। सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccination लगवाना चाहिए। कैंसर से पीडित मरीज को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने योग्य आहार का सेवन करना चाहिए। कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को अपने शरीर की साफ-सफाई रखना एवं पूरी नींद लेना चाहिए व धूम्रपान का सेवन नहीं करना चाहिए।
डॉ0 सक्षम सिंह, मेडिकल ऑन्कोलॉजी ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को साफ पानी का इस्तेमाल करना चाहिए व सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए। सुमन सिंह, मुख्य नर्सिंग अधिकारी ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि हम जागरूक रहें तो कुछ हद तक कैंसर को नियंत्रित किया जा सकता है। इसलिए कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में नर्सिंग अधीक्षिका द्वारा समस्त गणमान्य का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।