Thursday , April 25 2024

घटता संक्रमण : यूपी के 68 जिलों में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्‍या अब 100 से कम

-24 घंटों में प्रदेश में 226 नये मरीज मिले, 17 लोगों की मौत

-राजधानी लखनऊ में 13 नये मरीज, कोई मृत्‍यु नहीं

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद उत्‍तर प्रदेश में इसका संक्रमण अब काफी कम हो रहा है। प्रदेश के 75 जिलों में से 68 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 100 से कम है, शेष 7 जिलों में ही सक्रिय मरीजों की संख्‍या 100 से ज्‍यादा है, इनमें राजधानी लखनऊ में 276, प्रयागराज में 172, वाराणसी में 154, मेरठ में 152, कुशीनगर में 146, मुजफ्फरनगर में 130 और रायबरेली में 120 सक्रिय मरीज हैं।

बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां जारी रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में प्रदेश में 226 नए संक्रमित मरीजों का पता चला है जबकि इस दौरान 17 लोगों की दुखद मौत हुई है, इनमें शाहजहांपुर में पांच, कानपुर नगर में दो, तथा मेरठ, रायबरेली, मथुरा, उन्नाव, बुलंदशहर, ललितपुर, पीलीभीत, झांसी, हापुड़ और संभल में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु का समाचार है। कोविड जांच की बात करें तो बीते 24 घंटों में 2,69,272 टेस्‍ट किये गये हैं। शुरुआत से अब तक कुल 5,65,40,503 लोगों की जांचें हुई हैं, इनमें 17,05,220 लोग पॉजिटिव पाये जा चुके हैं, जबकि 5,48,35,283 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

सरकार की ओर से बराबर यह बात कही जा रही है कि संक्रमण कम भले ही हो गया है लेकिन समाप्‍त नहीं हुआ है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, और पूरी तरह कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 13 नए कोविड संक्रमित मरीजों का पता चला है जबकि सुखद बात यह है कि इस अवधि में कोविड से कोई मृत्यु नहीं हुई है। इस अवधि में लखनऊ में 18 और पूरे प्रदेश में 320 और लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना को हराने वालों की कुल संख्या 16,79,416 हो गई है।