-तीन माह से नहीं मिला है वेतन, मुख्यमंत्री से लगायी गुहार
सेहत टाइम्स
लखनऊ। गोरखपुर के जिला चिकित्सालय में कार्य करने वाले वार्ड मास्टर राजेंद्र शुक्ला को उनके जीवित होने के बावजूद प्रशासन द्वारा पोर्टल पर मृत्यु दिखाये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में राजेश शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ईमेल से सूचना दी है।
5 सितंबर 2023 को लिखे गए इस ईमेल में राजेश शुक्ला ने कहा है कि प्रार्थी को महर्षि देवराहा बाबा स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा कार्य मुक्त करने के उपरांत प्रार्थी महानिदेशक के आदेश के बाद जिला चिकित्सालय गोरखपुर के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के अधीन ऑर्थोपेडिक वार्ड में अपनी ड्यूटी लगातार दे रहा है।
पत्र में लिखा है कि जब वे अपना वेतन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में जब पता करने गये तो पता चला कि पोर्टल पर उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया है। उन्होंने लिखा है कि जबकि प्रार्थी पूरे मनोभाव से अपनी ड्यूटी कर रहा है।
राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि प्रार्थी को माह जून, जुलाई, अगस्त का वेतन अभी नहीं मिला है। उन्होंने कहा है कि यह घोर लापरवाही महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज के प्रशासन द्वारा की गई है, उन्होंने मुख्यमंत्री से अपना वेतन दिलाने की मांग की है।