Monday , September 9 2024

कोविड संक्रमित रीता बहुगुणा जोशी के साथ बहू व पोती मेदांता गुड़गांव भेजे गये

-संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे तीनों, पति पहले से ही भर्ती हैं मेदांता में

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में कोविड पॉजिटिव होने के बाद भर्ती सांसद रीता बहुगुणा जोशी को आज 9 सितम्‍बर को शाम लगभग 4 बजे गुड़गांव स्थित मेदांता अस्‍पताल भेजा गया है। उन्‍हें कल से कमजोरी ज्‍यादा महसूस हो रही थी, उनके साथ ही यहां भर्ती रीता बहुगुणा जोशी की कोविड पॉजिटिव बहू और पोती को भी मेदांता अस्‍पताल भेज दिया गया है। ज्ञात हो रीता बहुगुणा जोशी के पति पीसी जोशी पहले से ही मेदांता अस्‍पताल में भर्ती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रीता बहुगुणा जोशी को कल से कमजोरी ज्‍यादा महसूस हो रही थी, चूंकि रीता बहुगुणा जोशी के पति पीसी जोशी पहले से ही गुड़गांव स्थित मेदांता अस्‍पताल में भर्ती हैं, इसलिए परिजनों ने गुड़गांव स्थित मेदान्‍ता अस्‍पताल ले जाने की इच्‍छा जतायी, साथ ही परिजनों ने यहां भर्ती बहू ऋचा और पोती कायना जोशी को ले जाने की बात कही। इसके बाद पीजीआई प्रशासन ने परिजनों की इच्‍छा पर तीनों लोगों को मेदांता अस्‍पताल ले जाने पर सहमति दे दी।