Friday , April 19 2024

कोविड-19 : आंकड़े एक तरफ डरा रहे तो दूसरी ओर तसल्ली भी दे रहे

-23,231 और लोग ठीक होकर पहुंचे अस्पताल से घर


-यूपी में 24 घंटों में रिकॉर्ड 223 की मौत, 38055 नये मरीज

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का महा हमला चल रहा है। रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं, मृतकों की संख्या हो या नए संक्रमित रोगियों की संख्या, दिन पर दिन नयी ऊंचाई छूती जा रही है। शनिवार 24 अप्रैल को जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 223 मौतें हुई हैं, जबकि इस दौरान 38055 नए संक्रमित सामने आए हैं। निश्चित रूप से ये आंकड़े डराने वाले हैं लेकिन संतोष करने वाली बात यह भी है कि इसी 24 घंटे की अवधि में 23,231 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में सर्वाधिक प्रभावित जनपद राजधानी लखनऊ है, यहां बीते 24 घंटों में 42 लोगों की मौत हुई है जबकि 5461 नए संक्रमित पाए गए हैं। यहां  संतोषजनक बात यह है कि संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या से ज्यादा यानी 5799 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।


लखनऊ में 42 मौतों के अतिरिक्त प्रयागराज में 15, कानपुर नगर में 13, वाराणसी में 10, मेरठ में एक, गाजियाबाद में 10, गौतम बुद्ध नगर में छह, गोरखपुर में दो, बरेली में दो, झांसी में 6, मुरादाबाद में 8, आगरा में 11, सहारनपुर में दो, लखीमपुर खीरी में दो, जौनपुर में पांच, गाजीपुर में एक रायबरेली में 4 मथुरा में चार देवरिया में एक चंदौली में पांच शाहजहांपुर में 3 सुल्तानपुर में 4, इटावा में 6 हरदोई में एक उन्नाव में एक गोंडा में एक बस्ती में 6, बिजनौर में दो, कुशीनगर में तीन अमरोहा में दो रामपुर में पांच फर्रुखाबाद में एक बदायूं में तीन बांदा में दो औरैया में दो जालौन में चार अमेठी में दो मैनपुरी में एक कन्नौज में तीन फिरोजाबाद में एक फतेहपुर में 6 पीलीभीत में एक मऊ में एक एटा में एक बलरामपुर में पांच कानपुर देहात में एक कौशांबी में एक बागपत में दो अंबेडकरनगर में एक तथा हमीरपुर में एक व्यक्ति के मरने की की मृत्यु की सूचना है।


नए संक्रमित पाए यह 38055 लोगों में लखनऊ में 5461 प्रयागराज में 1468 कानपुर नगर में 20 44 वाराणसी में 2786 मेरठ में 1745 गाजियाबाद में 585 गौतम बुद्ध नगर में 970 गोरखपुर में 1344 बरेली में 1024 झांसी में 955 मुरादाबाद में 1361 आगरा में 409 मुजफ्फरनगर में 487 सहारनपुर में 388 बलिया में 506 अलीगढ़ में 369 लखीमपुर खीरी में 644 जौनपुर में 732 बाराबंकी में 439 गाजीपुर में 890 अयोध्या में 208 रायबरेली में 465 मथुरा में 173 देवरिया में 214 चंदौली में 522 आजमगढ़ में 393 शाहजहांपुर में 501 सुल्तानपुर में 400 सोनभद्र में 374 बुलंदशहर में 79 इटावा में 427 हरदोई में 318 प्रतापगढ़ में 438 उन्नाव में 298 सीतापुर में 311 गोंडा में 282 ललितपुर में 323 मिर्जापुर में 282 बस्ती में 222 बिजनौर में 320 कुशीनगर में 143 अमरोहा में 755 रामपुर में 123 महाराजगंज में 162 फर्रुखाबाद में 242 बहराइच में 275 बदायूं में 416 बांदा में 241 औरैया में 270 जालौन में 245 हापुड़ में 199 अमेठी में 217 मैनपुरी में 390 सिद्धार्थनगर में 140 कन्नौज में 174 फिरोजाबाद में शामली में 180 संभल में 402 फतेहपुर में 91 पीलीभीत में 88 संत कबीर नगर में 129 मऊ में भदोही में 276 एटा में 238, बलरामपुर में 254 चित्रकूट में 145 कानपुर देहात में 131 कौशांबी में 93 बागपत में 121 अंबेडकर नगर में 105 हमीरपुर में 88 कासगंज में 82 महोबा में 74 श्रावस्ती में 136 और हाथरस में 24 नए मरीजों का पता चला है। प्रदेश में इस समय 288144 सक्रिय मरीज हैं।