-तीन दिनों में 70 संक्रमितों की मौत, नये मिलने वाले मरीजों की संख्या पांच हजार से नीचे आयी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना की संक्रमण दर जरूर कम हो रही है लेकिन मौतों का बढ़ता आंकड़ा डरा रहा है। तीन दिनों में 70 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन कम हो रहा है नये पाये जाने वाले केस में 30 जनवरी को 8100, 31 जनवरी को 6626 तथा आज 1 फरवरी को 4901 केस मिले हैं।
आज जारी 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में नये संक्रमित मरीज 4,901 मिले हैं जबकि इस अवधि में 26 संक्रमितों की मौत हुई है। इस अवधि में 12,263 लोग ठीक भी हुए हैं, इस समय प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 47,198 है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,78,893 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 9,96,48,469 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 19,53,769 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 31 जनवरी, 2022 को एक दिन में 16,41,378 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 14,75,31,814 तथा दूसरी डोज 10,32,04,912 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल 95,30,470 वैक्सीन की डोज दी गयी है। कल तक 13,84,042 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल 26,16,51,238 वैक्सीन की डोज दी गयी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें। जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य लें। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।