Friday , January 16 2026

आगरा में केंद्रीय कार्यशाला व बस अड्डों पर चला सफाई अभियान

प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन के उपलक्ष्‍य में जमकर चलाये गये स्‍वच्‍छता अभियान में किया गया कायाकल्‍प

आगरा/लखनऊ। परिवहन विभाग की आगरा स्थित केंद्रीय कार्यशाला में शनिवार को महा स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍म दिन के उपलक्ष्‍य में चलाये गये इस स्‍वच्‍छता अभियान में सेवा प्रबंधक एसपी सिंह द्वारा अन्‍य कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी डिपो पर सफाई करके उनका कायाकल्‍प किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आगरा क्षेत्र के फोर्ट डिपो, फाउन्डी नगर डिपो.बाह डिपो, मथुरा डिपो, ईदगाह डिपो, ताज डिपो में स्वच्छ भारत अभियान को तीव्र गति प्रदान कर अभियान चलाया गया।

इस अभियान में फोर्ट डिपो के फौरमेन आईएसबीटी प्रबंधक राजेन्द्रसिंह, ईदगाह एआर एम अनिल कुमार, फाउन्डी नगर ए आर एम  मैकेनिक इकबाल आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस तरह था सफाई करने का जोश देखें वीडियो