-अनाधिकृत तरीके से बने अस्पताल के ध्वस्तीकरण का आदेश जनवरी, 2022 में ही हो चुका था पास
सेहत टाइम्स
प्रयागराज/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों मरीज को प्लेटलेट्स के स्थान पर मौसमी का जूस चढ़ाने वाले अस्पताल को लगता है कि जमींदोज करने की तैयारी की जा रही है। भवन स्वामी को 28 अक्टूबर तक भवन खाली करने का वक्त दिया गया है। इसी नोटिस में अनाधिकृत तरीके से बनाये गये भवन को ध्वस्तीकरण किये जाने के जनवरी, 2022 में दिये गये आदेश का जिक्र किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा भवन पर बुल्डोजर चलाने की तैयारी की जा रही है।
ज्ञात हो प्रयागराज के ग्लोबल हॉस्पिटल में बीते दिनों एक मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसमी जूस चढ़ाया गया था, तबीयत बिगड़ने पर मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाया गया था, जहां इस बात का पता चला कि मरीज को प्लेटलेट्स के बजाय मौसमी का जूस चढ़ा दिया गया था, बाद में मरीज की मौत हो गयी थी। इसके बाद हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई करते हुए चढ़ाये गये जूस को जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इस बीच प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ग्लोबल हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि जिस भवन में ग्लोबल हॉस्पिटल संचालित है, उसे प्राधिकरण द्वारा पास किये जाने वाले नक्शे के बगैर ही निर्माण कराया गया है। इस सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत 03.09.2021 को नोटिस जारी कर उसकी सुनवाई की तिथि 17.09.2021 और 05.10.2021 निर्धारित की गयी थी, लेकिन नोटिस का जवाब देने के लिए उपस्थित न होने पर अब 19.10.2022 को नोटिस जारी कर इसके ध्वस्तीकरण के आदेश, जो 11.01.2022 को पारित किये गये थे, के बारे में जानकारी दी है और कहा गया है कि 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तक इस भवन में अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम को खाली कर दें, जिससे कि भवन को सील किया जा सके।